Hyundai Venue ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड, साल भर के अंदर 1 लाख लोगों ने किया बुक

Hyundai India ने अपनी कनेक्टेड सबकॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 09:16 PM (IST)
Hyundai Venue ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड, साल भर के अंदर 1 लाख लोगों ने किया बुक
Hyundai Venue ने तोड़े बिक्री के सारे रिकार्ड, साल भर के अंदर 1 लाख लोगों ने किया बुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai India ने अपनी कनेक्टेड सबकॉम्पैक्ट SUV, Venue को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे भारतीय ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। 2019 के खत्म होने से पहले ही इस गाड़ी ने 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Venue मई 2019 में लॉन्च हुई थी। अक्टूबर 2019 तक कंपनी ने इसके 51,257 यूनिट्स की बिक्री कर दी। वहीं, पिछले महीने ही इस गाड़ी ने 75,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। लॉन्च से 2 महीने के अंदर ही इसके 50000 यूनिट्स की बुकिंग ने ही सबको हैरान कर दिया था।

यहां बता दें कि भारत पहला ऐसा बाजार है, जहां Hyundai ने अपनी सबसे छोटी ग्लोबल SUV को लॉन्च किया है। यह गाड़ी कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ आती है। कीमत की बात करें तो Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है, जो 10.84 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Venue का जिस दिन रिजर्वेशन शुरू हुआ था उसी दिन इसके 2000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। जुलाई 2019 में Venue के 9,585 यूनिट्स को कंपनी की तरफ से डिस्पैच किर दिया गया था। कंपनी ने इसकी बिक्री को इसी साल 21 मई को शरू किया था। यह एक पांच सीटर वाली गाड़ी है, जो मई 2019 से सितंबर 2019 तक के बीच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली UV बन गई।

Hyundai Venue चार वेरिएंट में आती है। इनमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6MT से लैस है। 

chat bot
आपका साथी