हुंडई क्रेटा से मुकाबले वाली निसान Kicks एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

निसान पिछले काफी समय से भारत में Kicks एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 09:56 AM (IST)
हुंडई क्रेटा से मुकाबले वाली निसान Kicks एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। निसान पिछले काफी समय से भारत में Kicks एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। कुछ समय पहले इसके तस्वीरें लीक हुई थीं. उन तस्वीरों में देखकर पता चलता है कि इसका लुक इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद Kicks जैसा ही होगा। भारत में लॉन्च होने वाली Kicks रेनो-निसान के दूसरे मॉडल्स की तरह MO आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी।

अभी एक बार फिर इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इसमें इस एसयूवी के इंटीरियर की झलक दिखी है। इसका इंटीरियर इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद Kicks जैसा ही होगा। दोनों का डैशबोर्ड लगभग एक जैसा है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा। स्पोर्टी लुक वाले थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ब्लूटूथ और ऑडियो कंट्रोल दिए जाएंगे। इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा होगा, जिस वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा।

इंजन

इसका लुक काफी अट्रैक्टिव होगा। इसमें रिज बोनट, चंकी व्हील आर्क और रेक्ड विंडस्क्रीन मिलेगी। इंजन की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर डीजल K9K इंजन दिया जाएगा, जो 110 hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी बाद में इसका पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट भी ला सकती है। भारत में लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और रेनो कैप्टर जैसी एसयूवी से होगा।

हुंडई क्रेटा

हुंडई ने कुछ समय पहले अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पुराने स्टाइल के साथ इंटीरियर को अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है जो 121 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं, कार में लगा 1.6 लीटर CRDi डीजल इंजन 126 bhp की पावर देगा। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा कंपनी ने ज्यादा माइलेज देने वाला 1.4 लीटर डीजल इंजन भी दिया है जो 88 bhp की पावर देगा।

chat bot
आपका साथी