27.4km का माइलेज देने वाली इस सस्ती फैमिली कार पर Honda दे रही भारी डिस्काउंट

Honda अपनी किफायती फैमिली कार Amaze की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है यहां जानें इस पर कितना फायदा होगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:28 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 11:28 AM (IST)
27.4km का माइलेज देने वाली इस सस्ती फैमिली कार पर Honda दे रही भारी डिस्काउंट
27.4km का माइलेज देने वाली इस सस्ती फैमिली कार पर Honda दे रही भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपनी फैमिली के लिए कोई किफायती सेडान खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Honda की किफायती सेडान Honda Amaze के बारे में बता रहे हैं। इस समय Honda इस कार की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसके बाद ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Amaze दो इंजन के विकल्प में आती है। इसमें पहला 1199cc का i-VTEC इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 90 पीएस की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1498cc का डीजल इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Amaze के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन और रियर में टोर्शन बीम क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो होंडा अमेज के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो होंडा अमेज की लंबाई 3995mm, 1695mm, ऊंचाई 1501mm, व्हीलबेस 2470mm, कर्ब वेट 1023 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, कार्गो स्पेस 420 लीटर और 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो होंडा अमेज पेट्रोल वेरिएंट 19.5 km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और डीजल वेरिएंट 27.4 km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो होंडा अमेज में रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ईसीयू इम्मोबिलाइजर सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, स्टेंडर्ड आईसोफिक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

डिस्काउंट

डिस्काउंट की बात की जाए तो होंडा अमेज की खरीद पर 42 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda Amaze की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,93,000 रुपये से 8,77,300 रुपये तक है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar vs Mahindra Scorpio में से कौन सी SUV है ज्यादा दमदार...

यह भी पढ़ें: Seltos vs Hector vs Creta में से कौन सी Compact Suv है बेस्ट

chat bot
आपका साथी