Ford की कारें अगले महीने से होंगी महंगी, सस्ती कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका

Ford India अपनी कारों की कीमते बढ़ाने जा रही है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 03:45 PM (IST)
Ford की कारें अगले महीने से होंगी महंगी, सस्ती कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका
Ford की कारें अगले महीने से होंगी महंगी, सस्ती कीमत पर खरीदने का आखिरी मौका
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Ford India अपनी कारों की कीमते बढ़ाने जा रही है। दिग्गज कार निर्माता ने गुरुवार को बताया कि कंपनी अपने मॉडल्स की कीमतों में 2.5 फीसद तक इजाफा करने जा रही है। नई कीमतें अगले महीने यानी की जनवरी 2019 से लागू हो जाएंगी।

बढ़ी कीमतों को लेकर Ford India के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विसेज के एग्जिक्यूटर डायरेक्टर विनय रैना ने कहा, "कमोडिटी की ऊंची कीमतों के चलते बढ़ती लागत और विदेशी मुद्रा में आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए हम ये फैसला लेने जा रहे हैं।"

Ford भारत में कई मॉडल्स से बिक्री कर रही है। इसमें फ्री स्टाइल कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हील (शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये) से लेकर आइकॉनिक स्पोर्ट्स कार Mustang (कीमत 74.62 दिल्ली एक्स शोरूम) शामिल है।

वही, दूसरी और Tata, Maruti Suzuki, Toyota Kirloskar, BMW, Renault और Isuzu जैसी कार निर्माता कंपनियों ने महंगी कीमतों की घोषणा कर दी है। 

chat bot
आपका साथी