जल्द लॉन्च होगा फोर्ड एस्पायर का फेसलिफ्ट वेरिएंट, तस्वीरें आईं सामने

फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें नई वेरिएंट की झलक मिलती है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:00 PM (IST)
जल्द लॉन्च होगा फोर्ड एस्पायर का फेसलिफ्ट वेरिएंट, तस्वीरें आईं सामने

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें नई वेरिएंट की झलक मिलती है। यह टाइटैनियम प्लस का टॉप-एंड लग रहा है और इसके नाम में फिगो लगा हुआ है। इस पर फिगो एस्पायर बैजिंग दी हुई है।

तस्वीरों में दिख रही फेसलिफ्टेड एस्पायर फिगो सेडान जैसी नजर आ रही है। कंपनी इसे साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट करती है। नई एस्पायर में हनी-कॉम्ब पैटर्न क्रॉम ग्रिल और नया बंपर डिजाइन दिया गया है। बंपर पर दोनों तरफ C-शेप क्रोम एलीमेंट, राउंड फॉगलैंप और वाइड सेंट्रल एयरडैम लगा है। नए मॉडल में मौजूदा मॉडल वाले हेडलैंप लगे हैं। नए मॉडल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जा सकती है।

साइड लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। नए मॉडल में नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। रियर पार्ट की बात करें तो रिवाइज्ड टेललैंप दिए गए हैं। साथ ही बूटलिड पर मोटी क्रोम स्लेट लगी है जो दो लाइट यूनिट को जोड़ रही है।

केबिन में होंगे कई बदलाव

फेसलिफ्ट वेरिएंट के केबिन में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें डुअल टोन ट्रीटमेंट वाला अपडेटेड डैशबोर्ड लगा होगा। फीचर्स के तौर पर इसमें डैशटॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रिडिजाइन्ड एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन में सेंटर कंसोल, साइड एयर-कॉन वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मौजूदा मॉडल जैसे रहेंगे।

इंजन समेत दूसरी टेक्निकल डिटेल्स को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट भी दी जा सकती है। डीजल वर्जन में 1.5 लीटर TDCI इंजन लगा होगा। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। माना जा रहा है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद इसे मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज जैसी गाड़ियों से चुनौती मिलेगी।

डिजायर से होगा मुकाबला

डिजायर भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा भी है।

chat bot
आपका साथी