1 जनवरी से वाहनों पर FASTag लगाना होगा अनिवार्य, जानें Phonpe, Google pay जैसे एप से कैसे करें रिचार्ज

सरकार FASTags की सुविधा फिलहाल 20 से अधिक बैंकों के साथ मिलकर प्रदान कर रही है। यह भुगतान बैंकों UPI या ई-वॉलेट्स के जरिए किया जा सकता है। आइए एक नज़र डालते हैं कि कैसे गूगल पे Phonepe और BHIM UPI से FASTag रिचार्ज करें।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:23 AM (IST)
1 जनवरी से वाहनों पर FASTag लगाना होगा अनिवार्य, जानें Phonpe, Google pay जैसे एप से कैसे करें रिचार्ज
हाईवे पर टोल प्लाजा की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। FASTag Update: भारत में सभी वाहनों पर 1 जनवरी 2021 से FASTags लगाना अनिवार्य होगा। सरकार ने यह कदम (NHAI) National Highways पर डिजिटली शुल्क लेने और पूरे देश में टोल प्लाजा पर बिना रुकावट आवाजाही के लिए लिया है। यदि आपके वाहन पर FASTag का स्टीकर लगा है तो आप बिना रुके ईंधन की बचत करते हुए अपना वाहन किसी भी (एनएचएआई) से आसानी से निकाल सकते हैं।

FASTags टोल प्लाजा पर तुरंत डिजिटल पेमेंट करने में मदद करता है। इसके माध्यम से पैसे सीधे आपके उस बैंक खाते से कट जाते हैं जो आपने अपने फास्टैग स्टीकर के साथ लिंक करवाया है। सरकार FASTags की सुविधा फिलहाल 20 से अधिक बैंकों के साथ मिलकर प्रदान कर रही है। यह भुगतान बैंकों, UPI या ई-वॉलेट्स के जरिए किया जा सकता है। आइए एक नज़र डालते हैं कि कैसे गूगल पे, Phonepe और BHIM UPI से FASTag रिचार्ज करें।

ऐसे करें FASTags रिचार्ज : Phonepe, Paytm और Google pay जैसे एप्स पर आप आसानी से अपना FASTag रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेहद सिंपल प्रोसीजर को फॉलो करना होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में इन ऑनलाइन पेमेंट की डेडिकेटेड एप पर जाना होगा, उसके बाद उसमें आप FASTag के ऑइकन पर क्लिक करके अपने फास्टैग से जुड़े बैंक के द्वारा रिचार्ज कर पाएंगे। BHIM UPI एप के जरिये भी आपको फास्टैग पर जाना है, उसके बाद NETC FASTag UPI ID डालें और फिर रिजार्ज का अमाउंट डालकर आसानी से तुरंत रीचार्ज कर सकेंगे।

बता दें फास्टैग का नियम सरकार 2016 में लेकर आई थी। जिसके बाद अब 1 जनवरी से ये सभी वाहनों पर अनिवार्य है। यदि किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा हुआ तो उससे टोल की दोगुनी राशि वसूल की जाएगी। हालांकि अब तक 2.20 करोड़ फास्टैग वाहनों पर लग चुके हैं। वहीं हाल ही में एनएचएआई ने जानकारी दी थी कि 24 दिसंबर को FASTag के जरिए 80 करोड़ का टोल कलेक्शन हुआ है। जिसमें एक दिन में करीब 50 लाख ट्रांजेक्शन शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी