Escorts की बिक्री में लॉकडाउन के दौरान आई मामूली गिरावट, बिके 6594 Tractors

मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान Escorts ने Tractors की 6594 यूनिट्स की बिक्री की है। (फोटो साभार Escorts)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 12:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 12:37 PM (IST)
Escorts की बिक्री में लॉकडाउन के दौरान आई मामूली गिरावट, बिके 6594 Tractors
Escorts की बिक्री में लॉकडाउन के दौरान आई मामूली गिरावट, बिके 6594 Tractors

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी फार्म इक्विप्मेंट निर्माता कंपनी Escorts ने सोमवार को मई माह की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने बीते माह यानी कि मई, 2020 में 3.4 फीसद की गिरावट के साथ ट्रैक्टर की 6594 यूनिट्स की बिक्री की है। अगर पिछले महीने हुई बिक्री की तुलना पिछले साल की समान अवधि में हुई बिक्री से तुलना की जाए तो मई, 2019 में 6827 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

अगर घरेलू बिक्री की बात की जाए तो मई, 2020 में 6,454 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि मई, 2019 में हुई 6,488 यूनिट्स की बिक्री से 0.5 फीसद फीसद कम है। वहीं अगर निर्यात की बात की जाए तो मई, 2020 में 140 यूनिट्स की निर्यात हुआ जो कि पिछले साल समान अवधि में निर्यात की गई 339 यूनिट्स से 58.7 फीसद कम था। वहीं कुल बिक्री की बात करें तो बीते माह में कुल 6,594 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल मई में हुई 6,827 यूनिट्स की कुल बिक्री से 3.4 फीसद कम थी।

पहली तिमाही के पहले दो महीनों में कंपनी ने घरेलू बाजार में 7067 ट्रैक्टर्स की बिक्री की थी जो कि पिछले साल इसी अवधि में बिकी 11474 यूनिट्स के मुकाबले 38.4 फीसद कम थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 39.6 प्रतिशत घट कर 7299 यूनिट्स रह गई। 

chat bot
आपका साथी