Honda ने क्या अपनी CB Unicorn 160 की भारत में बिक्री बंद कर दी है?

Honda Motorcycle and Scooter India ने 150 सीसी सेगमेंट में अपनी CB-Trigger Dazzler और CBR 150R को बंद करने के बाद अब CB Unicorn 160 के प्रोडक्शन को भी बंद कर दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 10:26 AM (IST)
Honda ने क्या अपनी CB Unicorn 160 की भारत में बिक्री बंद कर दी है?
Honda ने क्या अपनी CB Unicorn 160 की भारत में बिक्री बंद कर दी है?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle and Scooter India ने 150 सीसी सेगमेंट में अपनी CB-Trigger, Dazzler और CBR 150R को बंद करने के बाद अब CB Unicorn 160 के प्रोडक्शन को भी बंद कर दिया है। दरअसल इन बाइक्स की लगातार घटती मांग को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इसी कड़ी में Honda ने CB Unicorn 160 में ABS फीचर को शामिल करने के बजाए इसे बंद करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अप्रैल 2019 से सभी 150 सीसी वाली बाइक्स में ABS होना अनिवार्य है। रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा के डीलर्स का कहना है कि CB Unicorn 160 का स्टॉक खत्म हो चुका है और इसकी मांग भी काफी कम है।

पिछले साल Honda ने Unicorn 160 के 13,266 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह अभी भी लिस्टेड है।

Honda ने अपनी लोकप्रिय Unicorn 150 को Unicorn 160 से रिप्लेस्ड किया था। हालांकि, इसकी भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे दोबारा से साल 2016 में लॉन्च किया। Honda ने अपनी Unicorn 150 को हाल ही में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम से लैस किया था। Honda Unicorn 150 ABS की कंपनी ने मई 2019 में 27,000 यूनिट्स की बिक्री की है।

यहां बता दें कि CB Unicorn 160 में पावर के लिए 162.71 सीसी एयर-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका इंजन 13.82 bhp की पावर और 13.92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका CBS वेरिएंट का वजन 138 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ड के मुकाबले 2 किलोग्राम ज्यादा है। CB Unicorn 160 की टॉप स्पीड 106 kmph है।

स्टैंडर्ड वेरिएंट वाली CB Unicorn 160 की एक्स-शोरूम कीमत 75,884 रुपये है। वहीं, इसके CBS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,332 रुपये है।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार

chat bot
आपका साथी