साक्षी मलिक ने लॉन्च की डेटसन की नई रेडीगो 1.0L, एक लीटर में चलेगी 22.5 किलोमीटर

एंट्री कार सेग्मेंट में डैटसन ने अपनी छोटी कार रेडिगो को अब 1.0L पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर साक्षी मालिक भी मौजूद रही। यह कार 2 वेरिएंट मिलेगी जिसमें T(O) और S उपलब्ध हैं।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 09:37 AM (IST)
साक्षी मलिक ने लॉन्च की डेटसन की नई रेडीगो 1.0L, एक लीटर में चलेगी 22.5 किलोमीटर
साक्षी मलिक ने लॉन्च की डेटसन की नई रेडीगो 1.0L, एक लीटर में चलेगी 22.5 किलोमीटर

नई दिल्ली (बनी कालरा)। एंट्री कार सेग्मेंट में डैटसन ने अपनी छोटी कार रेडी-गो को अब 1.0L पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर साक्षी मलिक भी मौजूद रही। यह कार 2 वेरिएंट मिलेगी जिसमें T(O) और S उपलब्ध हैं। इससे पहले रेडी-गो 800cc इंजन में लॉन्च की जा चुकी है।  

कीमत
डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर T(O) : 3.57 लाख रूपए
डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर S : 3.72 लाख रूपए

इंजन
रेडी गो के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बात माइलेज की करें यह कार एक लीटर ने 22.5km की माइलेज निकाल देती है।

ऑफ्टर सेल्स सर्विस और एक्सटेंड वारंटी
कंपनी ने डैटसन केअर नाम से एक्सटेंड वारंटी सर्विस की भी शुरुआत की है। इस सर्विस में ग्राहक कुछ अमाउंट देकर इन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 3 साल/ अनलिमिटेड वारंटी के 16,999 रुपए देने होंगे, जबकि 4 साल/अनलिमिटेड वारंटी के 22,999 रुपये तथा 5 साल/अनलिमिटेड वारंटी के लिए तय किये गए है।

एंट्री लेवल सेगमेंट में मचेगी हलचल
नई रेडिगो 1.0L का सीधा मुकाबला क्विड 1.0L और ऑल्टो K10 से होगा। कीमत की बात करें ऑल्टो K10 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 3.26 लाख रुपये से शुरू होती है है। जबकि रेनो क्विड 1.0L की कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है है। ऐसे में रेडी गो 1.0L की कीमत 3.57 लाख रूपए है कैसे में शुरूआती कीमत के हिसाब से रेडीगो महंगी है।

आइये एक नजर तीनों कारों के इंजन

डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर इंजन: 999cc पावर: 68PS टॉर्क: 91Nm गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 22.5 kmpl

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 इंजन: 998cc पावर: 68PS टॉर्क: 90Nm गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 24.07 kmpl


रेनो क्विड 1.0 लीटर इंजन: 999cc पावर: 68PS टॉर्क: 91Nm गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 23.01 kmpl

यह भी पढ़े: रेडी गो 1.0L Vs ऑल्टो K10 Vs क्विड 1.0L, जानें कौन है किससे बेहतर
 

chat bot
आपका साथी