डेटसन ला रही है अब सस्ती SUV, टाटा की Nexon से होगा मुकाबला

कम बजट वाली SUV की चाहत रखने वालों के लिए डेटसन अपनी नई गो-क्रॉस को पेश करेगी

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 02:17 PM (IST)
डेटसन ला रही है अब सस्ती SUV, टाटा की Nexon से होगा मुकाबला
डेटसन ला रही है अब सस्ती SUV, टाटा की Nexon से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। डेटसन ने भारतीय कार बाजार में अपनी एक खास जगह बना ली है, ऑटो एक्सपो 2018 के लिए कंपनी ने भी तैयारी कर ली है, कम बजट वाली SUV की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी नई
गो-क्रॉस को पेश करेगी, आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।

ऑटो एक्सपो 2018 में डेटसन की गो-क्रॉस को उतारा जाएगा, अब चूंकि यह SUV स्टाइल में आएगी इसलिए इसे पेट्रोल और डीजल इंजन लाया जायेगा, वैसे गो-क्रॉस का भारत में काफी समय से इंतजार किया जा रहा है और इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2016 में भी शो-केस किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की झलक इंडोनेशिया में दिखाई थी। फीचर्स की बात करें तो गो-क्रॉस में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोनटेनमेंट सिस्टम
पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर जैसे हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे।

किनसे होगा मुकाबला ?
गो-क्रॉस का मुकाबला टाटा की Nexon से होगा। Nexon की कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) है। सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD स्टैंडर्ड रखे गए हैं। टाटा नेक्सन को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में है।

डेटसन गो-क्रॉस अपने स्पोर्टी लुक्स की वजह से काफी चर्चा में है, लेकिन अपने मौजूदा मॉडल्स की तरह अगर इसमें भी क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस कार का रास्ता भारत में थोड़ा मुश्किल हो सकता है, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब ग्राहकों के पास ऑप्शन काफी ज्यादा हो गये हैं।

ऐसे में जो भी कंपनी इस सेगमेंट में उतरने का मन बना रही है उन्हें अपनी कीमत, क्वालिटी और फीचर्स पर ध्यान देना ही होगा, साथ ही यहां परफॉरमेंस भी काफी मायने रखती है, इन सब के बावजूद आफ्टर सेल सर्विस सबसे अहम मानी जाता है। क्योकिं इस बिजी लाइफ में हर किसी के पास इतना टाइम नहीं होता कि वो बार-बार सर्विस कराये।

chat bot
आपका साथी