Elite i20 या Baleno खरीदने से पहले यहां जानिए किसमें कितना है दम

अगर आप Hyundai Elite i20 या Maruti Suzuki Baleno खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों के बीच तुलना करके बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 04:06 PM (IST)
Elite i20 या Baleno खरीदने से पहले यहां जानिए किसमें कितना है दम
Elite i20 या Baleno खरीदने से पहले यहां जानिए किसमें कितना है दम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको देश में बिकने वाली दो बेहतरीन हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं, जो कि स्टाइल, लुक और पावर के मामले में एक दूसरे को टक्कर देती हैं। मारुति सुजुकी बलेनो का कई फीचर्स में हुंडई एलीट आई20 से मुकाबला होता है। अगर आप इन दोनों कारों के खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इन दोनों हैचबैक कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बीच तुलना करके बता रहे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी बलेनो में 1248 सीसी का डीडीआईएस 190 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन इंजन दिया गया है जो कि 4000 आरपीएम पर 55.2 केडब्ल्यू की पावर और 2000 आरपीएम 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो एलीट आई20 में 1396 सीसी का 4 सिलेंडर वाला यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 22.4 केजीएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो दोनों कारों की सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। दोनों के फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इन दोनों कारों में सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो आई20 में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो बलेनो में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

आकार

आकार की बात की जाए तो आई20 की लंबाई 3985, चौड़ाई 1734, ऊंचाई 1505 और व्हीबेस 2570 है।

आकार की बात की जाए तो बलेनो की लंबाई 3995, चौड़ाई 1745, ऊंचाई 1510 और व्हीबेस 2520 है।

माइलेज और फ्यूल टैंक

माइलेज की बात की जाए तो बलेनो डीजल प्रति लीटर में 23.87 किमी का माइलेज दे सकती है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो बलेनो में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

माइलेज की बात की जाए तो आई20 डीजल प्रति लीटर में 22.54 किमी का माइलेज दे सकती है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो एलीट आई20 में 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 की एक्स शोरूम कीमत 552,693 रुपये से 934,003 रुपये तक है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 5,58,602 रुपये से 8,90,212 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

ये भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

chat bot
आपका साथी