CFMoto 650 MT टेस्टिंग के दौरान भारत में आई नजर, जानें क्या होगी कीमत

CFMoto भारत में अपना ऑपरेशन्स शुरू करने जा रहा है और कंपनी इस वक्त अपनी एडवेंचर टूअरर 650 MT पर काम कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 09:59 AM (IST)
CFMoto 650 MT टेस्टिंग के दौरान भारत में आई नजर, जानें क्या होगी कीमत
CFMoto 650 MT टेस्टिंग के दौरान भारत में आई नजर, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। चीन की मोटरसाइकिल ब्रांड CFMoto की मध्यवजनी एंडवेंचर टूअरर CFMoto 650 MT भारत में जल्द लॉन्च होने को तैयार है। कुछ दिनों पहले CFMoto roadster और CFMoto 250 NK ढंकी हुई भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी। अब ऐसा में कयास लगाए जा रहे हैं कि CFMoto भारत में अपना ऑपरेशन्स शुरू करने जा रहा है और कंपनी इस वक्त अपनी एडवेंचर टूअरर 650 MT पर काम कर रही है। एडवेंचर टूअरर CFMoto की मिडलवेट नेकेड पर आधारित होगी और CFMoto 650 NK पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में एडवेंचर सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए CFMoto अपनी 650 MT से डेब्यू कर सकती है। यह बाइक हैदराबाद की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स:

650 MT में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 8,750 rpm पर 70 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 62 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और यह 170 kmph की टॉप स्पीड का दावा करता है। CFMoto 650 MT का वजन 213 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। 650 MT में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल शॉक्स दिए जाएंगे जो कि स्प्रिंग प्रीलोड और रिबाउंड डैम्पिंग एडजस्टमेंट की पेशकश करता है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्या है कीमत?

बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर व्हील में 240 mm सिंगल डिस्क दिए जाएंगे। 650 MT के फ्रंट और रियर में 17-इंच के व्हील्स दिए जाएंगे जो Metzeler टायर्स के साथ आएंगे। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS दिया जाएगा। बता दें भारतीय बाजार में कंपनी की पहली पारी 2016 में Eider Motors के सहयोग के साथ कभी बंद नहीं हुई, Eider Motors ने दिवालियापन के लिए फाइल किया था। CFMoto 650 MT की कीमत AUD 7,990 (करीब 4 लाख रुपये) है।  

यह भी पढ़ें:

Harley-Davidson अपनी ये दो Special बाइक्स 14 मार्च को करेगी लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राहत

chat bot
आपका साथी