सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जायें ये पॉपुलर कारें, जानिये ऑफर्स

कार कंपनियां कार को सिर्फ 20 फीसद की डाउनपेमेंट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका दे रही हैं और बाकी 80 फीसद राशि EMI में दे सकते हैं

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 02:19 PM (IST)
सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जायें ये पॉपुलर कारें, जानिये ऑफर्स
सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जायें ये पॉपुलर कारें, जानिये ऑफर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बारिश के इन दिनों में टू-व्हीलर से चलने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ती है इनमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो नई कार खरीद नहीं सकते और एक अच्छी सेकंडहैण्ड कार मिलना आसन नहीं होता, लेकिन अगर सिर्फ 20 फीसद पेमेंट देकर काफी मिल जाए तो काफी फायदा होगा ग्राहकों। जीहां कई कार कंपनियां कार को सिर्फ 20 फीसद की डाउनपेमेंट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका दे रही हैं और बाकी 80 फीसद राशि EMI में दे सकते हैं, इतना ही नहीं कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जिनके लिए सिर्फ 50,000 रुपये ही देने होंगे।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800: मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.51 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस कार को खरीदने के लिए आपको 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं और बाकी की पेमेंट आसान EMI में दे सकते हैं। इस कार में 800cc का इंजन लगा है।

डैटसन रेडी-गो 800: एंट्री लेवल सेगमेंट में डैटसन की रेडी-गो ने अपनी खास जगह बना ली है इस कार की कीमत 2.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें मिलेगा 800cc का इंजन जो अच्छी परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज देता है। इस कार को भी आप 50,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं और बाकी पेमेंट आसान EMI पर दे सकते हैं।

रेनो क्विड 800: एंट्री लेवल सेगमेंट की तीसरी कार है रेनो की क्विड। इसके 800cc इंजन वाले मॉडल को 50,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीदना जा सकता है और बाकी पेमेंट को आप EMI के रूप में दे सकते हैं।  क्विड में 800cc का इंजन लगा है जो बेहतर माइलेज देता है, यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्पेस वाली कार है इस कार की कीमत 2.66 लाख रुपये से शुरू होती है।

इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि EMI आप 3, 4 और 5 साल के लिए करवा सकते हैं 50,000 की डाउनपेमेंट मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से ऊपर नीचे आ सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें 

chat bot
आपका साथी