Honda CR-V के सामने सारे डिस्काउंट हुए फेल, कंपनी दे रही है 5 लाख की नकद छूट

Honda CR-V पर कंपनी की तरफ से 5 लाख रुपये तक का Cash Discount दिया जा रहा है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:00 AM (IST)
Honda CR-V के सामने सारे डिस्काउंट हुए फेल, कंपनी दे रही है 5 लाख की नकद छूट
Honda CR-V के सामने सारे डिस्काउंट हुए फेल, कंपनी दे रही है 5 लाख की नकद छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस दिवाली Honda अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिस पर कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा छूट दिया रहा है। हम बात कर रहे हैं Honda CR-V की जिस पर 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। Honda CR-V को कंपनी ने साल भर पहले ही लॉन्च किया था। इसका शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.27 लाख रुपये है। आज हम आपको इसके परफॉर्मेंस, माइलेज और इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

क्या है ऑफर?

Honda CR-V के डीजल वेरिएंट (1.6 4WD 9AT) पर 5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट (नकद छूट) मिल रहा है। इस कार पर कंपनी की तरफ से गारंटी वैल्यू बायबैक प्रोग्राम दिया जा रहा है। Honda CR-V के डीजल वेरिएंट (1.6 2WD 9AT) पर 4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार पर कंपनी की तरफ से गारंटी वैल्यू बायबैक प्रोग्राम दिया जा रहा है।

Honda CR-V: पेट्रोल वेरिएंट

इंजन- Honda CR-V में 2.0-लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- इसका इंजन 6500 आरपीम पर 154PS की पावर और 4300 आरपीम पर 189 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन- इसमें CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज- इसका इंजन 1997cc का इंजन 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Honda CR-V: डीजल वेरिएंट इंजन- इसमें में ‘अर्थ ड्रीम्स’ इंजन फैमिली का 1.6-लीटर DOHC i-DTEC डीजल इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- इसका इंजन 4000 आरपीम पर 120PS की पावर और 2000 आरपीम पर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन- इसका इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन(AT) से लैस है। माइलेज- इसका इंजन 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

chat bot
आपका साथी