फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सा स्कूटर रहेगा बेस्ट Hero Destini 125 या TVS Ntorq 125

Hero Destini 125 और TVS Ntorq 125 की बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर किन-किन चीजों में एक दूसरे से बेहतर साबित हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 11:19 AM (IST)
फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सा स्कूटर रहेगा बेस्ट Hero Destini 125 या TVS Ntorq 125
फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सा स्कूटर रहेगा बेस्ट Hero Destini 125 या TVS Ntorq 125

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन पर अगर आप कोई स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो 125cc वाले स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जो कि पावर के मामले में बाइक्स से कम नहीं बैठते हैं। यहां हम आपको Hero Destini 125 और TVS Ntorq 125 की बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा स्कूटर किन-किन चीजों में एक दूसरे से बेहतर साबित हो सकता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Destini 125 में 124.6cc का एयर कूल्ड इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Hero Destini 125 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mmम, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, कर्ब वेट 111.5 किलो और 5.6 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात करें तो TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865mm, चौड़ाई 710mm, ऊंचाई 1160mm, कुल वजन 116.1 किलो, व्हीबलेस 1285mm और 5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Hero Destini 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन है।

सस्पेंशन के मामले में TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Destini 125 के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hero Destini 125 की कीमत 55,580 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 की कीमत 59,995 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: Honda Activa की खरीद पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: 28.4 Kmpl का माइलेज देती है Maruti की यह कार, फेस्टिव सीजन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

chat bot
आपका साथी