Bajaj Pulsar 150 की सवारी पहले से ज्यादा होगी सुरक्षित, ABS वर्जन की दिखी झलक

Bajaj Pulsar 150 ABS ट्विन डिस्क वेरिएंट डीलरशिप के पास देखी गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 12:48 PM (IST)
Bajaj Pulsar 150 की सवारी पहले से ज्यादा होगी सुरक्षित, ABS वर्जन की दिखी झलक
Bajaj Pulsar 150 की सवारी पहले से ज्यादा होगी सुरक्षित, ABS वर्जन की दिखी झलक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Pulsar की भारत में एक अलग फैन फॉलोइंग है। इसका जबरदस्त परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक युवाओं को आकर्षित करता है। ऐसे में बजाज ऑटो इंडिया अपने सभी बड़े प्रोडक्ट्स को अपडेट करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने बड़े प्रोडक्ट्स के सभी नए मॉडल में सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड कर रही है। ये बाइक्स ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स से लैस होंगी।

इसी बीच Bajaj Pulsar 150 ABS ट्विन डिस्क वेरिएंट डीलरशिप के पास देखी गई है। Bajaj अपनी Pulsar 150 के अपग्रेड वेरिएंट को जल्द बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाली है।

Pulsar 180, Pulsar 220F और Avenger Cruise की तरह ही Pulsar 150 सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ ब्रिकी के लिए मौजूद होगी। ABS फीचर के अलावा इसके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके इस बाइक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। तो एक बार डालते हैं इस बाइक के दूसरे फीचर्स पर एक नजर।

परफॉर्मेंस

Pulsar 150 में 149 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 14 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

डायमेंशन

Pulsar 150 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2055 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।

वजन

Pulsar 150 का वजन 144 किलोग्राम है।

फ्यूल टैंक

Pulsar 150 का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स  

chat bot
आपका साथी