Bajaj Auto की भारत और विदेशों में बढ़ी मांग, सालभर में बिके 50 लाख से ज्यादा वाहन

Bajaj Auto ने वित्त वर्ष 2018-19 में अपने 5019503 वाहनों की बिक्री की है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 12:09 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 07:35 PM (IST)
Bajaj Auto की भारत और विदेशों में बढ़ी मांग, सालभर में बिके 50 लाख से ज्यादा वाहन
Bajaj Auto की भारत और विदेशों में बढ़ी मांग, सालभर में बिके 50 लाख से ज्यादा वाहन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Auto ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में अपने 50,19,503 वाहनों की बिक्री की है। इनमें मोटरसाइकिल्स और कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की बिक्री में 25 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी तुलना अगर वित्त वर्ष 2017-18 से की जाए, तो इस अंतराल में Bajaj Auto के कुल 40,06,791 वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछला वित्तवर्ष कंपनी के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि, इस दौरान कंपनी ने अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

भारतीय बाजार में बढ़ी मांग

अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच Bajaj Auto ने अपने कुल 29,40,773 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। इसकी तुलना अगर अप्रैल 2017 से मार्च 2018 से की जाए, तो इस दौरान Bajaj Auto के कुल 23,44,214 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की घरेलू बाजार में बिक्री 25 फीसद बढ़ी है।

निर्यात में आई तेजी

अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच Bajaj Auto ने अपने कुल 20,78,730 वाहनों का निर्यात किया है। वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की निर्यात में 25 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।

मार्च महीने में भी रही तेजी

Bajaj Auto के मार्च 2019 में 3,93,351 वाहनों की बिक्री हुई है। इसकी तुलना अगर मार्च 2018 से की जाए, तो इस दौरान Bajaj Auto के कुल 3,34,348 वाहनों की बिक्री हुई थी। मार्च 2019 में Bajaj Auto की बिक्री में 18 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

घरेलू बाजार में हुई बढ़ोतरी

Bajaj Auto के मार्च 2019 में 2,59,181 वाहनों की भारती बाजार में बिक्री हुई है। इसकी तुलना अगर मार्च 2018 से की जाए, तो इस दौरान Bajaj Auto के कुल 1,34,166 वाहनों की बिक्री हुई थी। घरेलू बाजार में मार्च 2019 में Bajaj Auto की बिक्री में 27 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

chat bot
आपका साथी