BMW X3 के मुकाबले में 28 जून को लॉन्च होगा ऑडी Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, जानें फीचर्स

ऑडी इंडिया 28 जून को भारत में Q5 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी। जनवरी 2018 में इस गाड़ी का डीजल वेरिएंट लॉन्च किया गया था।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 01:00 PM (IST)
BMW X3 के मुकाबले में 28 जून को लॉन्च होगा ऑडी Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ऑडी इंडिया 28 जून को भारत में Q5 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी। जनवरी 2018 में इस गाड़ी का डीजल वेरिएंट लॉन्च किया गया था। तब कंपनी ने घोषणा की थी कि भारत में 2020 तक कई पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

ऑडी Q5 पेट्रोल में मेट्रिक्स एलईडी एलईडी हेडलैंप्स वाली सिंगल फ्रेम ग्रिल और स्पोर्टी लुक बोनट दिया गया है। कार के रियर में स्पोर्ट्स एलईडी टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर के साथ नया बंपर दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा सेंट्रल कंसोल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटेलीजेंस वॉइस डायलॉग सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, म्यूजिक के लिए 10 GB की स्टोरेज, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं।

सीट के अलावा गाड़ी का पिछला गेट भी इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें अपडेटेड MMI सिस्टम, गूगल अर्थ के साथ नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं। इनके अलावा कई इलेक्ट्रोनिक ऐड जैसे क्रूज कंट्रोल, एक्टिव लेन असिस्ट, कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, प्री-सेंस फ्रंट और रियर पार्क असिस्ट और ब्लाइंट स्पॉट वार्निंग दिए गए हैं।

इंजन की बात की जाए तो ऑडी Q5 में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 249 bhp का पावर जनरेट करेगा। बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बैंज GLC और BMW X3 जैसी गाड़ियों से होगा।

BMW X3- ऑडी Q5 का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW X3 से है। BMW X3 XDrive28i को वर्ष 2016 में पेट्रोल और डीजल इंजन में भी लॉन्च किया गया। इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इसे ऑफ रोड भी चलाया जा सकता है। इस कार में परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज भी काफी बेहतर है। कार में 1997cc पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 6.5 सेकेंड्स का वक्त लेती है।

chat bot
आपका साथी