ऑडी Q5 लॉन्ग-व्हीलबेस बीजिंग मोटर शो में हो सकती है पेश, BMW X3 से होगा मुकाबला

ऑडी अपनी नई Q5 L को बीजिंग मोटर शो 2018 में पेश कर सकती है। यह लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल होगा

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 01:21 PM (IST)
ऑडी Q5 लॉन्ग-व्हीलबेस बीजिंग मोटर शो में हो सकती है पेश, BMW X3 से होगा मुकाबला
ऑडी Q5 लॉन्ग-व्हीलबेस बीजिंग मोटर शो में हो सकती है पेश, BMW X3 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इस वक्त अपनी लॉन्ग व्हीलबेस वाले वर्जन Q5 L SUV पर काम कर रही है। दिसंबर 2017 में इसकी स्पाई कैमरे में तस्वीरें ली गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी अपनी नई Q5 L को बीजिंग मोटर शो 2018 में पेश करेगी। नई Q5 L को ऑडी को चीन के लिए LWB पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा, जिसमें पहले से ही A4 L और A6 L मौजूद हैं।

चीन में इस वक्त लॉग व्हीलबेस सेडान और SUV की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से कार कंपनियां सिर्फ चीन में LWB मॉडल्स को बना रही हैं। ऑडी के लिए चीन काफी बढ़ा बाजार है। बता दें ऑडी इस वक्त अपने छोटी SUV ऑडी Q2 के लॉग व्हीलबेस वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे चीन के बाजार में ही उतारा जाएगा। ऑडी Q5 L का व्हीलबेस 2,921 mm होगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल का व्हीलबेस 2,819 mm है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑडी Q5 L में 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो दो पावर 187bhp और 247bhp से ट्यून होगा। चीन के मॉडल में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रोल AWD सिस्टम भी दिया जा सकता है।

BMW X3 को मिलेगी चुनौती:

ऑडी Q5 का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW X3 से है। BMW X3 XDrive28i को वर्ष 2016 में पेट्रोल और डीजल इंजन में भी लॉन्च किया गया। इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इसे ऑफ रोड भी चलाया जा सकता है। इस कार में परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज भी काफी बेहतर है। कार में 1997cc पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 6.5 सेकेंड्स का वक्त लेती है। 

chat bot
आपका साथी