KTM ने लॉन्च की तीन नई बाइक, अब होगा दमदार मुकाबला

यूरोप की नंबर वन बाइक कंपनी KTM ने आज भारत में 390 Duke, 250 Duke और 200 Duke को लॉन्च किया।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 04:47 PM (IST)
KTM ने लॉन्च की तीन नई बाइक, अब होगा दमदार मुकाबला
KTM ने लॉन्च की तीन नई बाइक, अब होगा दमदार मुकाबला

नई दिल्ली: यूरोप की नंबर वन बाइक कंपनी KTM ने आज भारत में 390 Duke, 250 Duke और 200 Duke को लॉन्च किया। duke सीरिज की ये तीनों बाइक्स अपग्रेड हैं। स्पोर्टी होने के साथ-साथ पॉवरफुल भी है। इन बाइक्स में नए LED हेडलैम्प्स, बड़ा फ्यूल टैंक और ड्यूल-कलर स्प्लिट फ्रेम दिया हुआ है। ये सभी मॉडल BSIV इंजन से लैस हैं। आज से इन बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

नई KTM 200 ड्यूक
कंपनी ने 2017 KTM 200 ड्यूक में भी काफी बदलाव किए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी इस बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। ग्राहक इन दोनों बाइक की बुकिंग KTM के डीलरशिप पर जा कर 2000 रुपए में करवा सकते हैं। माना जा रहा है नई KTM 200 ड्यूक में मौजूदा बाइक 1 सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 24.6 Bhp की पावर जनरेट करेगा और इसकी टॉप स्पीड 138kmph होगी।

नई KTM 250 ड्यूक
Duke फैमिली में नई एंट्री के साथ आई है 250 ड्यूक। इसका दिजाइन इस बिगर बाइक बनता है इसकी 30Ps पॉवर, स्लिपरक्लच और अल्ट्रालाइट चेसीस इसकी खासियतें हैं कंपनी ने इस बाइक को ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है यह एक 250 cc इंजन वाली एक पॉवरफुल मशीन है जो ट्रैफिक कंडीशन में भी खरी उतरती है।

नई KTM 390 ड्यूक
कंपनी ने 2017 ड्यूक 390 को सुपर ड्यूक R के तर्ज पर डिजाइन किया है। इस बाइक में सिंगल हैडलाइट कलस्टर लगाया गया है। इसके साथ ही बाइक में नई कई फीचर्स वाली नई TFT डिस्प्ले भी लगाई है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपए होगी। इस बाइक के इंजन की बात करें तो बाइक में 373.2 CC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 43bhp की पावर के साथ 37Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 13.4 लीटर का है।

chat bot
आपका साथी