2016 Bologna Motor Show: अबार्थ 124 स्पाइडर, अबार्थ 595, अबार्थ 695 बाइपोस्टो हुई पेश

इटली में चल रहे बोलोग्ना मोटर शो के दौरान अबार्थ रेंज की हाइ परफॉर्मेंस गाड़ियां पेश हुईं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 04:56 PM (IST)
2016 Bologna Motor Show: अबार्थ 124 स्पाइडर, अबार्थ 595, अबार्थ 695 बाइपोस्टो हुई पेश

नई दिल्ली: इटली में चल रहे बोलोग्ना मोटर शो के दौरान अबार्थ रेंज की हाइ परफॉर्मेंस गाड़ियां पेश हुईं। इनमें अबार्थ 124 स्पाइडर, अबार्थ 595, अबार्थ 695 बाइपोस्टो शामिल हैं।

अबार्थ 124 स्पाइडर
अबार्थ 124 स्पाइडर 2016 में जेनेवा मोटर शो के दौरान भी पेश हुई थी। इस कार में 1.4 लीटर मल्टीएयर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 170hp की पावर के साथ 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। अबार्थ 124 स्पाइडर को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का वक्त लगता है। कार की टॉप स्पीड 230km/h है।

अबार्थ 595 कॉम्पेटीजियन
- अबार्थ 595 तीन मॉडल्स 595, 595 टूरिस्मो और 595 कॉम्पेटीजियन में उपलब्ध है।
- सभी मॉडल्स में 1.4 लीटर T-जेट पेट्रोल इंजन लगा है।
- स्टेंडर्ड वर्ज़न का टर्बोचार्ज्ड इंजन 145hp की पावर के साथ 206nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.8 सेकंड का वक्त लगता है।
- 595 टूरिस्मो में लगा इंजन 165hp की पावर के साथ 230nm टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.3 सेकंड का वक्त लगता है।
- 595 कॉम्पेटीजियन का इंजन 180hp की पावर के साथ 250nm का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.7 सेकंड का वक्त लगता है।
- सभी मॉडल्स फ्रंट व्हील ड्राइव और 5-स्पीड मैनअुल ट्रांसमिशन से लैस हैं।

अबार्थ 650 बाइपोस्टो YFR स्पेशल एडिशन
- अबार्थ की यह सबसे छोटी सुपर कार है।
- इस कार में 1.4 लीटर T-जेट पेट्रोल इंजन लगा है।
- यह टर्बोचार्ज्ड इंजन 190hp की पावर के साथ 250nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह कार 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
- 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 5.9 सेकंड का वक्त लगता है।
- इस कार की टॉप स्पीड 230km/h है।

chat bot
आपका साथी