इन रंगों में शानदार लगती है BS6 Mahindra XUV500 , जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Mahindra XUV500 इन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है देखिए कौन सा बेस्ट है। (फोटो साभार Mahindra)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 01:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 11:15 AM (IST)
इन रंगों में शानदार लगती है BS6 Mahindra XUV500 , जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
इन रंगों में शानदार लगती है BS6 Mahindra XUV500 , जानें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लॉकडाउन के देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Mahindra ने नई BS6 Mahindra XUV500 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आज के समय में कार खरीदारों के बीच कारों के कलर्स बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। अगर आप भी कार के कलर पर अधिक ध्यान देते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि BS6 महिंद्रा एक्सयूवी 500 किन-किन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगी। यहां हम आपको इस एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो BS6 Mahindra XUV500 CRIMSON RED, MYSTIC COPPER, OPULENT PURPLE, VOLCANO BLACK, PEARL WHITE, MOONDUST SILVER और LAKE SIDE BROWN में उपलब्ध है। Lake Side Brown कलर सिर्फ W9 और W11(O) वेरिएंट में ही उपलब्ध है।​

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में नई Mahindra XUV500 में 2179cc का इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 152.87 Hp की पावर और 1750-2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और डाइमेंशन: सस्पेंशन के मामले में Mahindra XUV500 के फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैकफर्शन टाइप सस्पेंशन और रियर में एंटी रोल बार के साथ मल्टीलिंक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में XUV500 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में XUV500 की चौड़ाई 1890mm, लंबाई 4585mm, ऊंचाई 1785mm, व्हीलबेस 2700mm, ग्रोस व्हीकल वेट 2510 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर की है।

सेफ्टी फीचर्स और कीमत: सेफ्टी फीचर्स के मामले में Mahindra XUV500 में ड्यूल एयरबैग्स (ड्राइवर+पैसेंजर), साइड और कर्टेन एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रोलऑवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, इमरजेंसी कॉल, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट, साइड इंपेक्ट्स बीम, क्रैश प्रोटेक्शन के लिए क्रंपल जोन, ट्यूबलेस टायर और मैनुअल ओवरराइड जैसे फीचर्स हैं। कीमत के मामले में नई Mahindra XUV500 की एक्स शोरूम कीमत 13,19,999 रुपये से लेकर 17,69,999 रुपये तक है। 

chat bot
आपका साथी