अपाचे ने कई बदलाव के साथ बाजार में उतारी RTR-200

अपाचे ने युवाओं के लिए नए लुक में RTR सीरीज की बाइक बाजार में उतारी। देखने में यह बाइक बेहद स्टाइलिस्ट है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2016 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2016 04:43 PM (IST)
अपाचे ने कई बदलाव के साथ बाजार में उतारी RTR-200

नई दिल्ली । अपाचे ने युवाओं के लिए नए लुक में RTR सीरीज की बाइक बाजार में उतारी। देखने में यह बाइक बेहद स्टाइलिस्ट है। अपना ग्राहकों को चाहत पूरे करने के लिए RTR 200 में कई बदलाव किए गए हैं। फ्यूल इंजेक्शन, ब्रेक्स में एबीएस तकनीक का प्रयोग किया गया है।

अपाचे ने अपने पारंपरिक स्वरुप को बरकरार रखा है।सरल शब्दों में कहा जाए तो यह RTR सीरीज का उन्नत वर्जन है। बाइक बेहद कॉम्पेक्ट नजर आत है। 160, 180 से RTR200 कहीं ज्यादा आगे है। आगे से इसका लुक दुकाती स्ट्रीट फाइटर से मिलता जुलता है। फ्रंड कन्सोल बेहद आकर्षक है। स्पीडोमीटर, शिफ्ट लाइट, टाइमर बेहद शार्प नजर आते हैं।

RTR 200 कई खूबियों से सुसज्जित कम्पलीट बाइक है। टीवीएस अपनी बाइकों में लगातार सुधार कर रहा है। अपनी सहयोगी जर्मन टेक्नॉलिजी वाली बीएमडब्ल्यू ने तकनीक को साझा किया है।

chat bot
आपका साथी