अपनी कार के AC को रखें ऐसे फिट, अपनाएं ये खास टिप्स

गर आपके पास अपनी कार है तो अभी अपनी उसका AC सर्विस करा लीजिये ताकि गर्मी में आपको कोई दिक्कत न हो। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जिनसे आप अपनी कार के AC को

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 05:26 PM (IST)
अपनी कार के AC को रखें ऐसे फिट, अपनाएं ये खास टिप्स
अपनी कार के AC को रखें ऐसे फिट, अपनाएं ये खास टिप्स

नई दिल्ली: दोस्तों गर्मियां शुरू होने लग गयी हैं। ऐसे में AC की ठंडी हवा भला किसे नहीं चाइये होगी। ख़ासतौर पर कारों में AC की जरूरत काफी रहती है। बम्पर टू बम्पर ट्रैफिक में तपतपाती धूप हो तो फिर AC के बिना गुजारा नहीं होता। तो अगर आपके पास अपनी कार है तो अभी अपनी उसका AC सर्विस करा लीजिये ताकि गर्मी में आपको कोई दिक्कत न हो। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जिनसे आप अपनी कार के AC को फिट रख सकते हैं।

1. अगर आपकी कार धूप में ज्यादा खड़ी रहती है। ऐसे में कार का AC ऑन करने से पहले 2 मिनट के लिए कार के शीशे खोल दें। इससे अन्दर की गर्मी बाहर निकल जाएगी और कार को कूलिंग होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा।

2. AC का सबसे अहम् पार्ट उसका कंडेंसर होता है। अगर कंडेंसर में धूल मिट्टी या गंदगी जम जाए है तो AC सही ढंग से काम नहीं करता। रेफ्रिजरेंट में नमी हुई या रेफ्रिजरेंट ठीक मात्रा में नहीं हुआ तब भी कार का AC सही तरीके से कूलिंग नहीं कर पाता। इसके अलावा एसी टय़ूब में ब्लॉकेज होने के कारण भी एसी कार को ठंडा नहीं कर पाता। ऐसे में सर्विस के दौरान इन बातों का ध्यान रखे और AC की सर्विस हर सीजन में जरूर करवाएं

3. लॉन्ग ड्राइव या हाईवे पर जाते समय हमेशा कार के शीशे बंद रखें और एसी ऑन रखें। इससे कार के अंदर एयर फ्लो बना रहेगा। जिसकी वजह से आप गर्मी से भी बचेंगे और आपकी कार माइलेज भी अच्छा देगी।

4. AC को बार-बार ऑन या ऑफ नहीं करें ऐसा करने से AC में खराबी आ सकती है। ऐसा करने से बचें।

5.  जहां तक संभव हो कार को किसी ठंडे स्थान पर पार्क करें।

chat bot
आपका साथी