खाना ऑर्डर करने जितना आसान है पुरानी गाड़ी बेचना, बस फॉलो करने होंगे ये 3 स्टेप्स

पुरानी कार को बेचना आज के समय में बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आपको कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस खबर में आपको बताने जो रहे हैं उन आसान उपायों के बारे में जिसको आप पुरानी गाड़ी बेचते समय अपना सकते हैं।

By Atul YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 11:48 AM (IST)
खाना ऑर्डर करने जितना आसान है पुरानी गाड़ी बेचना, बस फॉलो करने होंगे ये 3 स्टेप्स
इन स्टेप्स को फॉलो करके बेचें अपनी पुरानी कार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब से ऑनलाइन सिस्टम पर लोगों का भरोसा हुआ है, तब से लाइफ और भी आसान हो गई है। चाहे वो घर बैठे खाना मंगवाना हो, दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हों या फिर नई कार खरीदना और बेचना हो। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भटकना की जरूरत नहीं है।

इस समय में भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो घर-घर जाकर पुरानी गाड़ियों की सही कीमतें देती हैं। ये सुविधा केवल उन लोगों को मिलती है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं। अगर आप भी ऐसी सुविधा चाहते हैं तो केवल आपको तीन चरण से गुजरना होगा और आपकी गाड़ी की सही वैल्यू लग जाएगा। ऑनलाइन बेचने के लिए आप Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम यूज्ड कारों में डील करने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर जा सकते हैं। जहां आपको मामूली स्टेप्स का पालन करना होगा।

ऑनलाइन गाड़ी की डिटेल्स भरें

वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स भरने होंगे। उदारण के तौर पर वाहन मालिक का नाम, चेचिस नंबर, आरसी, सर्विस हिस्ट्री आदि। उसके बाद आप दूसरे स्टेप की ओर बढ़ें।

गाड़ी की ट्रू वैल्यू देखें

डिटेल्स भरने के बाद आपको उस गाड़ी की असल कीमत बताई जाएगी, जिसके बाद कुछ ऑफर्स भी मिलते है, उसको अप्लाई करने के बाद आप अपनी गाड़ी ट्रू वैल्यू जान सकते हैं। अगर आप उस कीमत से सहमत होते हैं तो आपको आखिरी में बेचने के लिए हां बोलना पड़ेगा। जिसके बाद आपका आवेदन प्रॉसेस में चला जाएगा।

घर से होगा पिकअप

गाड़ी बेचने के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक समय दिया जाएगा, जिस समय एजेंट आपके घर के बाहर आकर गाड़ी को पिक करेगा। ध्यान रहे जब गाड़ी बेचने से पहले जो भी डिटेल्स आपने भरी है, उससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स अपने पास जरूर रखें ताकि जब एजेंट आपके घर आए तो आपको ज्यादा भटकने की जरूरत न पड़े।

chat bot
आपका साथी