8 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं TATA की 3 दमदार कारें, जानें फीचर्स

Tata Motors की ये तीन कारें साल 2018 में भारत में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:36 AM (IST)
8 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं TATA की 3 दमदार कारें, जानें फीचर्स
8 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं TATA की 3 दमदार कारें, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Motors अपनी सभी कारों की कीमते बढ़ाने जा रही है। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने बताया है कि उसके कारों की कीमतों में 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। कारों की बढ़ी कीमतें अगले महीने यानी की जनवरी 2019 से लागू होंगी। ऐसे में हम आपको TATA की इस साल लॉन्च हुई तीन लेटेस्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दिसंबर महीने में खरीदने पर आपको मौजूदा कीमत का ही भुगतान करना होगा।

Tata Tiago XZ+

कीमत- Tata Tiago XZ+ के पेट्रोल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की कीमत 5.57 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.4 लाख रुपये है। बात करें Tata Tiago XZ+ के डीजल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की तो इसकी कीमत 6.31 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख रुपये है। ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है।

परफॉर्मेंस- नई Tata Tiago XZ+ को पेट्रोल और डीजल के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह कार 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन में उपलब्ध है। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। तो वही, 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन 70hp की पावर पैदा करेगा। दोनों ही वेरिएंट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस कार पर AMT का भी विकल्प उपलब्ध है।

Tata Tigor JTP

कीमत- Tigor JTP की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- Tata Tigor JTP में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114PS की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें इनटेक एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड सिटी और स्पोर्ट ड्राइव जैसे मोड दिए गए हैं। यह कार महज 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी।

Tata Tiago JTP

कीमत- Tiago JTP की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है।

परफॉर्मेंस- Tata Tiago JTP में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114PS की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें इनटेक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड रिवाइज्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में भी स्टैंडर्ड सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी। 

chat bot
आपका साथी