ये हैं अधिक माइलेज देने वाली किफायती 7 सीटर कारें, कीमत 6 लाख रुपये से कम

अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत की 7 सीटर कार की तलाश में हैं तो आपके पास डैटसन गो प्लस ट्राइबर जैसी सस्ती और किफायती कारों के ऑप्शन हैं। इन कार की शुरूआती दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 4.25 लाख से शुरू है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 06:52 AM (IST)
ये हैं अधिक माइलेज देने वाली किफायती 7 सीटर कारें, कीमत 6 लाख रुपये से कम
ये हैं अधिक माइलेज देने वाली किफायती 7 सीटर कारें, कीमत 6.50 लाख

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल अगर आपका बड़ी फैमिली के लिहाज से कार खरीदने का प्लान है और चाहतें हैं कि किफायती कीमत में आपको अच्छी माइलेज देने वाली 7 सीटर कार मिल जाए तो, आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 7 सीटर कारों के बारे में, जिसे आप महज 6 लाख के भीतर खरीद सकते हैं।

डैटसन गो प्लस

कीमत- 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।

माइलेज- 22 किलोमीटर प्रति लीटर

फीचर्स-

डैटसन गो प्लस के फ्रंट में McPherson Strut के साथ लोवल ट्रांसवर्स लिंक दिया है। डैटसन गो प्लस में 2450 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है, वहीं लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसके रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इंजन

इंजन की बात करें तो, यह 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आता है। 0.8 लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसके 1-लीटर इंजन की बात की जाए तो, यह 5500 आरपीएम पर 68 PS की पॉवर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है।

ट्राइबर 7 सीटर

कीमत- 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दिल्ली तक जाती है।

माइलेज- 18 - 19 किलोमीटर प्रति लीटर

ट्राइबर को भारतीय बाजार में बड़ी फैमिली कार के लिहाज से काफी पंसद किया जाता है, इसको पसंद किए जाने का मुख्य कारण इसकी कीमत और इसका स्पेस है। इस 7 सीटर कार को कुल चार वेरिएंट्स में उतारा गया है।

इंजन

इंजन की बात करें तो, ट्राइबर में 999 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 72 बीएचपी की पॉवर और 96एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसमें 5 - स्पीड मैनुअल और 5 -स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी