Family Car Under 6 Lakh: 6 लाख से भी कम कीमत की इन कारों में बड़ी फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट

मार्केट में अफोर्डेबल फैमिली कारों की अच्छी रेंज उपलब्ध है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाती है। आप भी फैमिली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 6 लाख के अंदर मिलने वाली बेस्ट फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:04 AM (IST)
Family Car Under 6 Lakh: 6 लाख से भी कम कीमत की इन कारों में बड़ी फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट
6 लाख से भी कम कीमत की फैमिली कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज से कुछ साल पहले तक फैमिली कार खरीदना काफी महंगा होता था क्योंकि इनकी कीमत काफी ज्यादा होती थी। हालांकि अब मार्केट में अफोर्डेबल फैमिली कारों की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाती है। अगर आप भी एक फैमिली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 6 लाख के अंदर मिलने वाली बेस्ट फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Eeco: मारुति ईको में 1196 सीसी का 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन इंजन 6000 आरपीएम पर 54 KW की मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। Maruti Suzuki Eeco 7-सीटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,55,205 रुपये है।

Renult Triber: Renult Triber को भारत में लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं बीता है। अगर बात करें इस कार की कीमत की तो ये 4.95 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) से शुरू होती है। Triber को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ट्राइबर में बेहतरीन सीटिंग स्पेस के साथ ही 625 लीटर तक का बूट स्पेस भी मिलता है। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Triber में स्पीड और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

Datsun GO-Plus: डैटसन की गो प्लस 7 सीटर कार है। बड़ी फैमिली के लिए ये कार बिल्कुल परफेक्ट होती है। आपको बता दें कि इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 Bhp की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक लीटर में यह कार 20.6 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4,19,990 रुपये (एक्स शोरूम) है।

chat bot
आपका साथी