इन कारों पर मिल रहा है 10 लाख रुपये तक का हैवी डिस्काउंट, जानिये

लग्जरी कार कंपनी अपनी कार पर 10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइये जानते हैं किस कार पर ग्राहकों को मिलेगा कितना डिस्काउंट

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 02:44 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 07:31 AM (IST)
इन कारों पर मिल रहा है 10 लाख रुपये तक का हैवी डिस्काउंट, जानिये
इन कारों पर मिल रहा है 10 लाख रुपये तक का हैवी डिस्काउंट, जानिये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इन दिनों देश में पेट्रोल और डीजल के दाम तो आसमान छू रहे हैं लेकिन कार कंपनियां गाड़ियों पर हैवी डिस्काउंट दे रही हैं। लग्जरी कार कंपनी अपनी कार पर 10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइये जानते हैं किस कार पर ग्राहकों को मिलेगा कितना डिस्काउंट।

10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट:

ऑडी इंडिया ने साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी कारों पर दे डाला। कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 10 लाख रुपये तक का ऑफर दिया है साथ ही कंपनी कुछ अन्य ऑफर्स भी लेकर आई है। एक स्कीम के तहत इस साल कार खरीदो और अगले साल पे करो। इसके अलावा कंपनी ने बाय बैक ऑफर शुरू किया है। ये ऑफर्स लिमिटेड टाइम के लिए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑडी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइये एक नजर डालते ऑडी की कारों पर मिलने डिस्काउंट पर...

ऑडी A3

एक्स शो रूम कीमत 33.1 लाख रुपये

स्पेशल ऑफर: 27.99 लाख रुपये

ऑडी A4

एक्स शो रूम कीमत 41.47 लाख रुपये

स्पेशल ऑफर: 35.99 लाख रुपये

ऑडी A6

एक्स शो रूम कीमत 56.69 लाख रुपये

स्पेशल ऑफर: 46.99 लाख रुपये

ऑडी Q3

एक्स शो रूम कीमत 34.73 लाख रुपये

स्पेशल ऑफर: 31.99 लाख रुपये

महिंद्रा ने दिया बचत ऑफर

महिंद्रा ने अपनी KUV के CNG मॉडल पर 49,000 रुपये की बचत का ऑफर दिया है, साथ ही इस कार पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी मिल रही है, जिसे आप कुछ एक्स्ट्रा पे करके 5 साल की वारंटी ले सकते हैं KUV100 ट्रिप की शुरुआती कीमत 5.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है, जो टॉप ऑफ वेरिएंट की कीमत 5.42 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने यह कार बेड़े ऑपरेटरों और कैब एग्रीगेटर्स को टार्गेट करने के लिए लॉन्च की है। KUV100 ट्रिप में सबसे खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी की यह पहली छोटी कार है जिसमें सीएनजी ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो पेट्रोल वर्जन पर 82hp की पावर के साथ सीएनजी वर्जन पर 70hp की पावर जनरेट करेगा। कार में सीएनसी सिलेंडर 60 लीटर बूट स्पेस की जगह घेरता है। वहीं, कार में लगा 1.2 लीटर डीजल इंजन 77hp की पावर जनरेट करेगा।

टाटा मोटर्स का समर कार्निवल:

टाटा मोटर्स ने गर्मियों में अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर्स और डिस्काउंट पेश किये हैं। छोटी कार टियागो पर 2500 रुपये की बचत की जा सकती है, इस कार की कीमत 3.35 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर पर 38000 रुपये की बचत का ऑफर मिल रहा है और इसकी कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू होती है। जेस्ट पर 63000 रुपये की बचत करने का मौका आपको मिल रहा है, इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होती है। हेक्सा SUV पर 58000 रुपये तक की बचत की बचत की जा सकती है। स्ट्रोम पर पूरे 75000 रुपये का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी