Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, जहां सिर्फ इंडियन्स को है घूमने की परमिशन; विदेशियों को नहीं मिलती एंट्री

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:08 PM (IST)

    भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। भारत में मौजूद लगभग हर घूमने वाली जगह पर आपको कोई न कोई विदेशी जरूर मिल जाता है लेकिन क्या आप कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां किसी विदेशी को एंट्री नहीं है। आइए जानते भारत के लिए इस खूबसूरत हिल स्टेशन (chakrata hill station Facts ) के बारे में।

    Hero Image
    उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में नहीं है विदेशियों को एंट्री (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अपनी खूबसूरती और विविधता के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग भारत आते हैं। खूबसूरत पड़ाहों से लेकर शांत समुद्र तक, भारत में देखने लायक कई सारे डेस्टिनेशन हैं। बात जब भी पहाड़ों की आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले उत्तराखंड का नाम आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राज्य अपनी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में मशहूर है और यहां हर साल भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हो कि इस खूबसूरत राज्य में एक ऐसी जगह भी है, जहां विदेशियों का आना बैन है। यहां की खूबसूरती का लुत्फ सिर्फ भारतीय ही उठा सकते हैं और कोई फॉर्नर यहां नहीं आ सकता है। आइए जानते हैं कौन-सा है ये हिल स्टेशन-

    यहां नहीं है विदेशियों को एंट्री

    हम बात कर रहे हैं, तो उत्तराखंड के चकराता (chakrata hill station of Uttarakhand) की, जो इस राज्य का एक और शानदार हिल स्टेशन है। हालांकि, यहां की खूबसूरती देखने को लिए यहां सिर्फ भारतीय ही जा सकते हैं। यहां कभी कोई विदेशी नहीं जा सकता है, जबकि इस शहर को बसाया खुद साल 1866 अंग्रेजों ने ही था। उस दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी के बड़े अधिकारी चकराता में गर्मियों की छुट्टियां बिताने आते थे।

    यह भी पढ़ें-  भोलेबाबा के दर्शन के लिए बना रहे हैं Kedarnath Dham जाने का प्लान, तो ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

    इसके बाद साल 1869 में ब्रिटिश सरकार ने इसे कैंट बोर्ड के हवाले कर दिया, लेकिन वर्तमान में यहां इंडियन आर्मी का कैंप है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यहां विदेशियों को एंट्री नहीं (Why foreigners not allowed in Chakrata) मिलती है। हालांकि, भारतीय नागरिकों के लिए यह हिल स्टेशन पूरी तरह से ओपन है और आप यहां बिना किसी रोकटोक घूमने जा सकते हैं।

    चकराता में क्या-क्या देखें?

    अब बात करते हैं यहां घूमने वाली जगहों की, तो यहां घूमने के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। आइए जानते हैं चकराता जाएं, तो कहां-कहां घूम आएं-

    टाइगर फॉल्स

    चकराता अपनी खूबसूरती के लिए कई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां घूमने का लायक कई सारी जगह मौजूद हैं, जिनमें से एक टाइगर फॉल्स है। यह वॉटरफॉल्स यहां देखने लायक बेहद शानदार और फेमस जगह है। शहर से कुछ दूर आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

    बुधेर गुफा

    अगर आप चकराता जा रहे हैं, तो यहां बुधेर गुफा जरूर जाएं। शहर से सिर्फ 30 किमी दूर यह गुफा उत्तराखंड की ऐतिहासिक जगहों में से एक मानी जाती है। यह जगह ट्रेकिंग, कैम्पिंग और हाईकिंग के लिए काफी मशहूर है। फैमिली हो या फ्रेंड्स आप यहां सभी के लिए शानदार समय बिता सकते हैं।

    चिलमिरि नेक

    चिलमिरि नेक चकराता का एक और खूबसूरत और पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है। यह चकराता की सबसे ऊंची चोटी है, जो देवदार के जंगलों के बीच स्थित मौजूद है। आप यहां से हिमालय की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भारत का स्कॉटलैंड' कहलाता है यह Hill Station, गर्मियों में घूमने के लिए है सबसे बेस्ट जगह