Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िल्‍ली-NCR के पास बसे हैं ये खूबसूरत Hill Stations, कुछ घंटे की ड्राइव में म‍िलेगा सुकून और रोमांच

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने ह‍िल स्‍टेशनों (Hill stations near Delhi NCR) पर घूमने जाने की प्‍लान‍िंग (Weekend Trip) शुरू कर दी है। ये जगहें गर्मी में आपकाे सुकून का एहसास कराएंगी। इसके साथ ही आप यहां एडवेंचर स्‍पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें क‍ि द‍िल्‍ली-एनसीआर से कुछ ही घंटे की ड्राइव कर यहां पहुंचा जा सकता है।

    Hero Image
    दि‍ल्‍ली-एनसीआर के पास मौजूद हैं कई खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशन।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बचने और कुछ सुकून भरे पल बिताने के लिए हर कोई हिल स्टेशन (Paceful travel destinations) घूमने की प्‍लान‍िंग करता है। ये गर्मी से राहत पाने का बेहतर ऑप्‍शन होता है। अगर आप द‍िल्‍ली, नोएडा, गाज‍ियाबाद या मेरठ (Hill stations near Delhi NCR) में रहते हैं तो आपके लिए कई खूबसूरत हिल स्टेशन नजदीक ही मौजूद हैं। कुछ ही घंटे की ड्राइव कर यहां पहुंचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड और हिमाचल की वादियों में बसे ये हिल स्टेशन (Weekend trip from Delhi) अपनी नेचुरल ब्‍यूटी, शांत वातावरण और एडवेंचर स्‍पोर्ट्स के लिए फेमस हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार जहां आध्यात्मिक और एडवेंचर स्पॉट के रूप में जाने जाते हैं, वहीं नैनीताल, औली और रानीखेत जैसे हिल स्टेशन आपको पहाड़ों की खूबसूरती का अद्भुत अनुभव कराते हैं।

    आपको बता दें क‍ि यहां पर कम भीड़भाड़ वाले डेस्टिनेशन भी मौजूद हैं जो आपको सुकून का अनुभव देंगे। यहां आपको प्रकृति के करीब होने का मौका भी मिलेगा। अगर आप जल्द ही एक छोटी लेकिन यादगार ट्रिप की प्लान‍िंग कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की हाे सकती है। आइए उन ह‍िल स्‍टेशनों के बारे में वि‍स्‍तार से जानते हैं-

    ऋषिकेश

    मेरठ से लगभग 2 घंटे की ड्राइव कर ऋषिकेश जाया जा सकता है। यहां आप गंगा नदी के क‍िनारे योगा कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैं। आप यहां बंजी जंप‍िंग भी कर सकते हैं।

    रानीखेत

    रानीखेत को 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। यहां के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चौबटिया गार्डन और झूला देवी मंदिर यहां के प्रमुख स्थल हैं। यहां आपको मानस‍िक सुकून का अनुभव होगा। ये यात्रा आपकी यादगार हो जाएगी। एक बार यहां से जाने के बाद आपका बार-बार आने का मन करेगा।

    अल्मोड़ा

    कुमाऊं में मौजूद अल्मोड़ा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक हिल स्टेशन है। आप यहां आकर हिमालय की कुमाऊं पर्वत श्रृंखला का सुंदर नजारा देख सकते हैं।

    कानाताल

    उत्तराखंड में बसा कानाताल एक छोटा सा ह‍िल स्‍टेशन है। ये द‍िखने में ज‍ितना खूबसूरत है, यहां उससे कहीं ज्‍यादा शांत‍ि है। यहां आप धनोल्टी के इको पार्क का आनंद ले सकते हैं और जंगलों में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

    नैनीताल

    उत्‍तराखंड का नैनीताल लोगों के बीच काफी मशहूर है। इसे 'झीलों का शहर' भी कहा जाता है। यहां की नैनी झील, नैना देवी मंदिर और स्नो व्यू पॉइंट पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र हैं। आपको बता दें क‍ि आप यहां पर‍िवार, दोस्‍तों या पार्टनर के साथ मजे कर सकते हैं। नैनीताल घूमने के ल‍िए दो से तीन द‍िन पर्याप्‍त है।

    औली

    उत्तराखंड के चमोली ज‍िले में स्थित औली एक फेमस हिल स्टेशन है। ये स्कीइंग के लिए जाना जाता है। यहां लगभग हर समय बर्फ देखने को मिलती है। यहां की औली झील और नंदा देवी लोगों में काफी फेमस है। यहां पर्यटकों की भीड़ हमेशा देखने को म‍िलती है।

    यह भी पढ़ें: Hill Stations: वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ग्रेटर नोएडा के पास मौजूद ये हिल स्टेशन होंगे बेस्ट

    यह भी पढ़ें: Adventure Lovers हैं तो आपके ल‍िए परफेक्‍ट है ये Hill Station, इन जगहों को जरूर करें एक्‍सप्‍लोर