Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के मौसम में खूबसूरत हो जाता है झीलों की नगरी उदयपुर, रोज की भागदौड़ से दूर बिताएं सुकून के पल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:52 PM (IST)

    झीलों और महलों का एक शहर है उदयपुर। प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने के साथ-साथ आपको इस शहर में इतिहास के पन्नों को पलटने और जानने का मौका मिलता है। बारिश के मौसम में आप राजस्थान के उदयपुर में घूमने के साथ लोकल जायकों का भी स्वाद ले सकते हैं।

    Hero Image
    बारिश में उदयपुर झीलों और महलों का अद्भुत संगम! (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में लोग पहाड़ी या समुद्री इलाकों में जाने से बचते हैं, लेकिन इस मौसम में भी कुछ जगहें ऐसी हैं जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। राजस्थान की झीलों की नगरी कहलाने वाला उदयपुर शहर बारिश में खूबसूरत और सुहाना हो जाता है। इस शहर में आपको झीलों की खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक इमारतों को देखने का भी आनंद मिलता है। आइए आपको लेकर चलते है उदयपुर के सफर पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- India Gate घूमना हुआ और भी ज्‍यादा मजेदार, यहां मिलेगा 10 राज्‍यों का ठेठ देसी खाना, वो भी बजट में!

    कैसे पहुंचे उदयपुर

    • हवाईमार्ग से: अगर आप दिल्ली से उदयपुर जा रहे हैं तो आप प्लेन से लगभग डेढ़ घंटे में पहुंच सकते हैं। दिल्ली से उदयपुर की दूरी करीबन 673 किलोमीटर है।
    • ट्रेन से: दिल्ली से उदयपुर ट्रेन से सफर करने में 11 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। आप दिल्ली से सीधे उदयपुर के लिए ट्रेन ले सकते हैं।
    • बस से: अगर आप बस से दिल्ली से उदयपुर जा रहे हैं तो आपको लगभग 13 घंटे का समय लगता है।

    इन जगहों पर जाना ना भूलें

    सिटी पैलेस

    आज से 400 साल पहले बना उदयपुर का सिटी पैलेस राजसी ठाठ-बाट की झलक पेश करता है। वास्तुकला की अद्भुत मिसाल यह सिटी पैलेस राजस्थान में घूमने लायक सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। बारिश के मौसम में यहां के गार्डन से लेकर पूरा महल देखते ही बनता है। महल की छत से आपको पूरे शहर का नजारा देखने को मिलता है, जिसमें पिछोला झील की खूबसूरती देखते ही बनती है।

    पिछोला झील

    यह उदयपुर का दिल माना जाता है। बारिश के मौसम में झील पूरी तरह भरी रहती है, जिसके शांत जल में आपको सिटी पैलेसे और मंदिरों की छवि देखने को मिलती है। झील की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए आप बोट राइडिंग भी कर सकते हैं। प्रसिद्ध जग मंदिर और लेक पैलेसे तक भी सफर का मजा लिया जा सकता है।

    फतेह सागर झील

    यह उदयपुर में घूमने लायक एक और बेहतरीन जगह है। यह झील चारों ओर पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है, जिससे आपको बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। बारिश की वजह से झील की सुंदरता और भी निखर जाती है। आप चाहें तो बोटिंग का मजा लें या फिर झील किनारे बैठकर भी इसकी खूबसूरती निहार सकते हैं।

    गुलाब बाग

    यह साजन निवास गार्डन भी कहलाता है, जो शहर का सबसे बड़ा गार्डन है। यहां आपको गुलाब की ढेरों किस्में देखने को मिलती हैं। जिन लोगों को फूलों से प्यार है उनके लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। गार्डन के अंदर एक छोटा-सा जू भी है, जो परिवारों के सफर को और भी मजेदार बना देता है।

    यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान