Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! टीचर-नर्स और यूट्यूबर भी पा सकते हैं UAE का गोल्डन वीजा, जानिए कैसे करें अप्लाई

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गोल्डन वीजा के नियमों में बदलाव किए हैं। अब नर्स शिक्षक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गेमिंग एक्सपर्ट और लग्जरी यॉट के मालिक भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर और जरूरी दस्तावेजों के साथ अप्लाई किया जा सकता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    क्‍या है UAE में बसने का पूरा प्रॉसेस (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। व‍िदेश में रहने का हर क‍िसी का सपना होता है। हालांक‍ि इसके ल‍िए उन्‍हें कई तरह के डॉक्‍यूमेंट्स तैयार करवाने पड़ते हैं। अगर आप भी उन्‍हीं में से एक है ज‍िसकी ख्‍वाह‍िश वि‍देश में बसने की है तो आपके ल‍िए खुशखबरी है। दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का गोल्डन वीजा आपके लिए बेहतरीन मौका बन सकता है। अब तक ये वीजा सिर्फ बिजनेसमैन या इन्वेस्टर्स और वैज्ञानिकों को ही दिया जाता था, लेकिन UAE गवर्नमेंट ने इसमें 5 नई कैटेगरी जोड़ दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि अब नर्स, टीचर्स, सोशल मीडिया Influencer, गेमिंग एक्सपर्ट और लग्‍जरी यॉट के ओनर भी 10 साल के इस वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके ल‍िए उन्‍हें किसी कंपनी के स्पॉन्सरशिप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यूएई गवर्नमेंट का मकसद दुनियाभर के टैलेंटेड लोगों को यूएई की तरक्की में पार्टिस‍िपेट कराना है।

    अगर आप ये वीजा पा जाते हैं तो आप‍ अपने साथ पर‍िवार को भी रख सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि कौन-कौन लोग अब गोल्डन वीजा के ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हैं। तो आइए ब‍िना देर क‍िए जानते हैं -

    लंबे समय से काम कर रहीं नर्सें

    अगर क‍िसी नर्स को 15 साल से ज्यादा समय हो गया है काम करते हुए ताे वो इस गोल्‍डन वीजा के ल‍िए अप्‍लाई कर सकती है।उसे आसानी से 10 साल का गोल्डन वीजा मिल जाएगा। आपको बता दें क‍ि इसे 12 मई को ‘इंटरनेशनल नर्स डे’ पर ऐलान क‍िया गया था। आपको बता दें क‍ि दुबई में हर साल लाखों लोग ट्रीटमेंट करवाने के ल‍िए जाते हैं। ऐसे में यहां नर्सों की जरूरत ज्‍यादा है। इसी कारण ये फैसला लिया गया है।

    स्कूल और कॉलेज के टीचर

    दुबई और रास अल खैमाह के प्राइवेट स्कूलों के टीचर, प्रिंसिपल और कॉलेज के प्रोफेसर भी अब इस वीजा के हकदार होंगे। इस फैसले से यूएई की एजुकेशन क्वालिटी को और मजबूत बनाया जा स‍केगा।

    यूट्यूबर, सोशल मीडिया Influencer या फिल्ममेकर

    आज के समय में सोशल मीड‍िया पर लोग ज्‍यादा एक्‍ट‍िव रहते हैं। वे इसी से पैसे भी कमाते हैं। ऐसे में अब कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स जैसे यूट्यूबर, वीडियो मेकर और सोशल मीडिया स्टार्स भी इस वीजा के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके ल‍िए उन्हें किसी ऑफिस या कंपनी से जुड़ने की जरूरत नहीं है।

    गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स से जुड़े लोग

    जो लोग गेमिंग या ऑनलाइन गेम्स की दुनिया में काम कर रहे हैं, वो लोग भी ये वीजा अप्लाई कर सकते हैं। इसकी खास बात तो ये है कि 25 साल से ऊपर का कोई भी इंसान जो इस फील्ड में प्रोफेशनल हो, वीजा ले सकता है।

    यह भी पढ़ें: अब सुकून की नींद पाने के लिए ट्रैवल कर रहे हैं लोग, आख‍िर क्या है Sleep Tourism का राज? यहां लें मजा

    यॉट (लग्‍जरी बोट) के ओनर

    अगर आपके पास 40 मीटर से ज्यादा लंबी यॉट है या आप इस उसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो आप भी इस वीजा को पाने के हकदार होंगे।

    कैसे पा सकते हैं वीजा? 

    आप आप सोच रहे होंगे क‍ि इस गोल्‍डन वीजा के ल‍िए अप्‍लाई कैसे करना है। तो हम आपको बता दें क‍ि आप ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। आपको अपने प्रोफेशन का प्रमाण देना होगा क‍ि आप क्‍या क्‍र रहे हैं। आपकी ड‍िग्री क्‍या है। आपके पास क‍ितना एक्‍सपीरि‍यंस है। प्रोसेस करीब 30 दिन में पूरा हो जाता है।

    क्या है इस वीजा की खास‍ियत

    • किसी कंपनी की जरूरत नहीं पड़ेगी
    • आप अपनी फैमिली को भी साथ रख सकते हैं।
    • 10 साल तक व‍िदेश में रहने की छूट है।
    • टैक्स फ्री देश है।
    • आप यहां लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ऊटी-कोडाइकनाल ही नहीं, Kotagiri भी है तमि‍लनाडु का खूबसूरत Hill Station; जुलाई में बनाएं ट्रिप का प्लान