Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊटी-कोडाइकनाल ही नहीं, Kotagiri भी है तमि‍लनाडु का खूबसूरत Hill Station; जुलाई में बनाएं ट्रिप का प्लान

    गर्मियों में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशनों पर जाना पसंद करते हैं। आमतौर पर शिमला-मनाली जैसे स्थानों को चुना जाता है, लेकिन तमिलनाडु में भी कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। लेख में कोटागिरी को एक बेहतरीन विकल्प बताया गया है, जहां आपको सुकून का एहसास होगा।  

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:05 PM (IST)
    Hero Image

    जुलाई में घूम लें कोटाग‍िरी। (Image Credit-Tamilnadu Tourism)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई दि‍ल्‍ली। गर्मियों का मौसम घूमने-फ‍िरने के ल‍िहाज से बेस्‍ट होता है। इस मौसम में ज्‍यादातर लोग घूमने की प्‍लान‍िंग करते ह‍ैं। दरअसल, भीषण गर्मी से राहत पाने के ल‍ि‍ए लोग Hill Stations जाना पसंद करते हैं। इससे वे ब‍िजी शेड्यूल के बीच सुकून के कुछ पल ब‍िता पाते हैं। यहां की ठंडी हवाएं और शांत वातावरण द‍िल-ओ-द‍िमाग को शांत‍ि पहुंचाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमताैर पर जब भी घूमने की प्‍लानि‍ंग की जाती है तो लोग श‍िमला- मनाली और नैनीताल-मसूरी जाना पसंद करते हैं। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि उत्‍तराखंड और ह‍िमाचल प्रदेश के अलावा भी ऐसे कई राज्‍य हैं जहां आपको एक से एक ह‍िल स्‍टेशंस म‍िल जाएंगे। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको तम‍िलनाडु के एक ऐसे ह‍िल स्‍टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अगर आप एक बार गए ताे आपको वापस आने का मन नहीं करेगा।

    तम‍िलनाडु में हैं 25 से ज्‍यादा हिल स्टेशंस

    यूं ताे तम‍िलनाडु में 25 से ज्‍यादा हिल स्टेशंस हैं जो राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यरकौड, येलागिरी, कुन्नूर, कोडाइकनाल, ऊटी, वेल्लियांगिरी हिल्स, कोल्ली हिल्स जैसे कई जगहों पर आपको एक बार जरूर जाना चाह‍िए। लेक‍िन अगर आपको नेचर की खूबसूरती और झीलों के सुंदर नजारे देखने हैं, तो कोटागिरी हिल स्टेशन (Kotagiri Hill Stations) एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है।

    कोटाग‍िरी है बेस्‍ट ऑप्‍शन

    दरअसल ये जगह अपने शानदार नजारों के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बरसात के मौसम में तो इस जगह की खूबसूरती और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कोटाग‍िरी हि‍ल्‍स में घूमने लायक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कैथरीन फाल्‍स

    250 फीट की ऊंचाई से ग‍िरता हुआ झरना हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप यहां के सुंदर नजारों को देख लेंगे तो आपकाे यहीं बस जाने का जी करेगा।

    कोटाग‍िरी ट्रैक रूट

    अगर आपको ट्रैक‍िंग पसंद है तो एक बार कोडनाड से कोटाग‍िरी तक की ट्रैक‍िंग जरूर कर‍िएगा। इस रूट पर आपको चाय के सुंदर बागान और घने जंगल देखने को म‍िलेंगे।

    यह भी पढ़ें: ऊटी-मुन्नार भी हुआ पुराना, अब घूमने के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा कर्नाटक का यह हिल स्टेशन

    चाय के बागान

    नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसे चाय बागानों को देखकर आपको सुकून की अनुभू‍त‍ि होगी। आप यहां पर चाय की चुस्‍की भी ले सकते हैं। आपको बता दें क‍ि इसकी खूबसूरती देख आपको भी अपना कैमरा बार-बार न‍िकालना पड़ सकता है।

    कोडनाड व्यू पॉइंट

    ये जगह सनराइज और सनसेट के सुंदर नजारों को देखने के ल‍िए बेस्‍ट मानी जाती है। इसके अलावा आपको यहां पर टीपू सुल्‍तान के क‍िले का खूबसूरत नजारा भी देखने काे म‍िलेगा।

    रंगास्वामी पीक

    अगर आप बेहतरीन हाइकिंग ट्रेल का मजा लेना चाहते हैं तो आपको रंगास्वामी पीक जरूर जाना चाह‍िए। यहां का रंगास्‍वामी मंद‍िर और बड़े-बड़े चट्टान लोगों को पसंदीदा ल‍िस्‍ट में शाम‍िल होते हैं।

    कैसे पहुंचें कोटाग‍िरी हि‍ल स्‍टेशन?

    आप यहां ट्रेन से भी जा सकते हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम है। कोटागिरी से इसकी दूरी करीब 33 किलोमीटर है। वहीं, सबसे पास का एयरपोर्ट कोयंबटूर है, जो लगभग 70 किलोमीटी की दूरी पर है। आप यहां बस और अपनी प्राइवेट गाड़ी से भी जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़, बुकिंग फुल; ट्रेनों में टिकटों की मारामारी