नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी को पत्नी और मैनेजर के साथ भेजा गया जेल, इस मामले में फंसा है गला
वाराणसी में धोखाधड़ी के आरोप में नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी उनकी पत्नी और एक सीनियर मैनेजर को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है जिसपर कई लोगों ने निवेश के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। धोखाधड़ी एवं अन्य आरोपों में घिरी रियल इस्टेट सेक्टर की कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के गिरफ्तार सीएमडी विकास सिंह उनकी पत्नी और कंपनी की एमडी रितू सिंह के साथ ही सीनियर मैनेजर प्रदीप यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया।
विकास उनकी पत्नी और उसके सहयोगी 113 मुकदमों में आरोपी हैं। इन्हें वर्ष 2021 में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर यह आरोपी छूटे थे।
मलदहिया क्षेत्र की इंडियन प्रेस कालोनी में नीलगिरी इंफ्रासिटी का कार्यालय था। कंपनी के संचालकों पर जमीन में निवेश करने, बाजार मूल्य से कम कीमत पर प्लाट दिलाने, विदेशों के टूर पैकेज आदि के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी का आरोप है।
पीड़ितोंं में वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों और बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी चेतगंज दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि नीलगिरी इंफ्रासिटी के गिरफ्तार सीएमडी विकास सिंह उनकी पत्नी और कंपनी की एमडी रितू सिंह के साथ ही सीनियर मैनेजर प्रदीप यादव को जेल भेज दिया गया है।
सीए को भी पुलिस ने भेजा जेल
मयूर विहार कालोनी, सरैया पोखरा निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सतीश कुमार चौबे को चेतगंज पुलिस ने जेल भेज दिया है। सीए सतीश के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में अलग-अलग चार लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। चेतगंज पुलिस ने विगत सोमवार को सीए सतीश को गिरफ्तार किया था।
महामना नगर कालोनी (करौंदी) निवासी-सौरभ सिंह ने सीए सतीश पर निवेश करने पर मुनाफे का झांसा देकर 26 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मयूर विहार कालोनी, फुलवरिया निवासी हरिशंकर उपाध्याय ने भी सीएम पर 15 लाख हड़पने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
राजेन्द्र विहार कालोनी (चितईपुर) निवासी-विश्वजीत शाह एवं चौथा मुकदमा प्रेमचंद्र नगर कालोनी (पांडेयपुर) निवासी-बृजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।