Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turkey में विमान यात्रा हुई अब और सुरक्षित, सरकार ने जारी किए नए फ्लाइट सेफ्टी नियम!

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:41 PM (IST)

    तुर्किये सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट से जुड़े नए नियम (Turkey Flight Safety Rules) जारी किए हैं जो मई 2025 से लागू हो गए हैं। इन नियमों को फ्लाइट लैंड होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा और प्लेन से बाहर निकलने में सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाया गया है। यहां पढ़ें ये नए नियम।

    Hero Image
    तुर्किए के नए फ्लाइट सेफ्टी नियम (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Flight Safety Tips: आपको शायद होगा कि कुछ समय पहले अमेरिकी फिल्म मेकर और पत्रकार एडम एलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी फ्लाइट की वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में कुछ भारतीय यात्री प्लेन के पूरी तरह रुकने से पहले अपने बैग लेकर आइल में खड़े हो गए थे। इसक वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- क्लासिक लैंडिंग इन इंडिया। यह सुनने में बुरा भले ही लग सकता है, लेकिन यह सच है। हम लोग अक्सर प्लेन लैंड करते ही अपना-अपना सामान उठाकर लाइन लगा लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही वे उतर तभी पाएंगे, जब कैबिन क्रू प्लेन का दरवाजा खोलेगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बेचैनी के कारण चोट लगने का खतरा रहता है और यह सिर्फ आपके लिए ही खतरनाक नहीं है। ऐसा करके आप अपने सहयात्रियों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी तरह की परेशानियों से बचने के लिए और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तुर्किये सरकार ने फ्लाइट से जुड़े कुछ नए नियम (Turkey Flight Safety Rules) लागू किए हैं। इन नियमों को न मानने पर आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। आइए जानें क्या हैं ये नए नियम।

    यह भी पढ़ें: टेक-ऑफ से पहले क्‍यों Airplane Mode पर रखते हैं मोबाइल, क्‍या आपको पता है इसकी वजह?

    तुर्किये ने जारी किए फ्लाइट सेफ्टी के नए नियम

    आपको बता दें कि ये नियम मई 2025 से लागू हो चुके हैं और तुर्किये से उड़ान भरने वाली सभी इकोनॉमी एयरलाइन्स, जिसमें तुर्किश एयरलाइन्स भी शामिल है, पर लागू होंगे। इन नियमों लैंडिंग और प्लेन से उतरने के समय, यात्रियों के बीच होने वाली अव्यवस्था और सेफ्टी रिस्क को कम करना है।

    क्या कहते हैं नए नियम?

    • जब तक सीट बेल्ट का साइन ऑफ नहीं हो जाता तब तक यात्रियों को सीट बेल्ट लगाकर रखना है। साथ ही, जब तक प्लेन अपने पार्किंग स्पॉट पर पहुंचकर रुक नहीं जाती, तब तक यात्रियों को अपनी सीट से नहीं उठना है।
    • प्लेन रुकने से पहले आइल में खड़े होना, ओवरहेड कम्पार्टमेंट बिन खोलना भी मना है।
    • सभी एयरलाइन्स को अपने इन-फ्लाइट एनाउंसमेंट्स में यह साफ निर्देष देना होगा कि यात्री विमान के पूरी तरह रुकने तक बैठे रहें। साथ ही, नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों को चेतावनी दी जाएगी कि उनकी शिकायत की जा सकती है।
    • यात्रियों को विमान से उतरते समय एक के बाद एक शांतिपूर्वक बाहर निकलना होगा। आइल की सीट पर बैठे यात्रियों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वे दूसरे यात्रियों के लिए रास्ता न रोकें।
    • इन नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों को Disruptive Passenger माना जाएगा और उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जर्माना कितना होगा इस बारे में तुर्किए सरकार ने अभी कोई घोषणा नहीं की है।
    • विमान के केबिन क्रू को इन नियमों को लागू करने, लैंडिंग के बाद एडिशनल सेफ्टी अनाउंसमेंट करने और नियम तोड़ने वाले यात्रियों की रिपोर्ट करने का अधिकार दिया गया है।

    इन नियमों से न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि विमान से उतरने की प्रक्रिया भी ज्यादा सुव्यवस्थित और तेज होगी।

    यह भी पढ़ें: हवाई सफर के दौरान होता है कान में दर्द? तो अपनाएं ये टिप्स, तुरंत मिलेगा आराम