Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा खर्च के डर से नहीं बना पा रहे घूमने का प्लान, तो इस टिप्स से बचाएं ट्रेवलिंग के दौरान पैसे

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:44 PM (IST)

    ट्रैवल करना सभी को पसंद होता है लेकिन कुछ कारणों से सभी ट्रैवल कर नहीं पाते हैं। इनमें से पहला कारण भारी खर्च होता है। ऐसे में ट्रेवलिंग के लिए बजट तय करना बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार कुछ वजहों से ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से आप कम खर्च में भी अपनी ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन टिप्स से बचाएं ट्रेवलिंग के दौरान पैसा (Picture Credit- Freepik)

     लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घूमना-फिरना कई लोगों को बेहद पसंद होता है। रोज की भागदौड़ और काम के प्रेशर से ब्रेक लेना जरूरी है। ऐसे में ट्रेवलिंग करना एक सुखद अनुभव साबित हो सकता है। इससे आपको माइंड रिफ्रेश करने का मौका मिलेगा। हालांकि, ट्रेवलिंग का यह अनुभव तब खराब हो सकता है, जब आपका खर्च जरूरत से ज्यादा हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान होने वाले खर्चे को सहजता से उठाना सबके लिए इतना आसान नहीं होता है, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि कहीं घूमना ही बंद कर दें। समय-समय पर घूमना भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए पैसे कमाने और जुटाने का इंतजार करना भी ठीक नहीं है। ऐसे में कुछ स्मार्ट ट्रैवल टिप्स अपनाकर आप अपनी ट्रेवलिंग को बनाएं सस्ता और आसान बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  रिटायरमेंट के बाद कहां घूमें कि खर्चा भी कम हो और मजा भी आए? आपके लिए हैं भारत की 10 Destinations

    एडवांस बुकिंग करें

    तत्काल या देर से बुकिंग करने पर ज्यादा पैसे लगते हैं। वहीं एडवांस बुकिंग करने पर कम दाम में पसंद की सीट भी मिल जाती है। इसलिए लगभग 3 महीने पहले ही एडवांस टिकट की बुकिंग करें और पैसे बचाएं।

    ऑफ सीजन ट्रैवल करें

    मार्च, अप्रैल, सितंबर, अक्टूबर के महीने में कोई खास वेकेशन नहीं होती है, जिसके कारण ज्यादातर टूरिस्ट स्पॉट ओवरक्राउड नहीं होते हैं। किसी भी घूमने की जगह का अपना ऑफ सीजन भी होता है। उस मुताबिक फैसला लें और ऑफ सीजन बुकिंग करें क्योंकि इसमें टिकट की डिमांड कम होती है, जिससे ये सस्ती दर पर मिल जाती है और होटल्स-रूम्स भी सस्ते मिलते हैं।

    लोकल ट्रांसपोर्ट चुनें

    हर जगह फ्लाइट या कैब बुक करने की जगह लोकल ट्रांसपोर्ट का सहारा लें, क्योंकि ये सस्ते होते हैं। जहां संभव हो वहां पैदल चलें, इससे साइटसिइंग भी अच्छे से होती है।

    लोकल खाएं

    कहीं भी घूमने जाओ, तो वहां का सबसे बड़ा खर्च खाने का होता है। ऐसे में किसी बड़े फैंसी रेस्टोरेंट में जाने की जगह लोकल मार्केट में खाएं, जहां सस्ते दर पर अच्छा खाना मिल जाए। महंगे रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज और कई तरह टैक्स लगा कर उसी खाने को महंगा कर देते हैं। इसलिए खाने में इस तरह पैसा बचाएं।

    स्मार्ट पैक करें

    ज्यादा लगेज होने से इसका एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। इसलिए स्मार्ट तरीके से लाइट बैकपैक रखें, जिससे ये एक निश्चित वजन सीमा को क्रॉस न करे। डिजिटल लगेज स्केल भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें आप घर बैठे ही अपने लगेज के वजन को नाप कर उस अनुसार पैकिंग कर सकते हैं।

    दवाइयां जरूर रखें

    अपने घर से दूर तबियत खराब होना किसी को भी पसंद नहीं आएगा। ऐसे में लोकल लोग बाहरी समझ के दवा और इलाज के नाम पर फायदा उठा सकते हैं। इसलिए अपनी बेसिक दवाइयां जरूर पैक करें, जिससे छोटी मोटी समस्याएं होने पर खुद इलाज कर सकें और समस्या ज्यादा न बढ़ सके।

    यह भी पढ़ें-  बैग पैक करिए और निकल जाइए घूमने, सोलो ट्रिप के 5 फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप