रिटायरमेंट के बाद कहां घूमें कि खर्चा भी कम हो और मजा भी आए? आपके लिए हैं भारत की 10 Destinations
रिटायरमेंट लाइफ का वह पड़ाव होता है जब हम काम के बोझ से फ्री होकर कुछ समय अपने लिए निकालते हैं। इस समय को यादगार बनाने के लिए घूमना-फिरना एक बेहतरीन फ ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Affordable Retirement Destinations India: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप कम खर्च में भी खूब मजा कर सकते हैं? जी हां, भारत में कई ऐसे खूबसूरत शहर और कस्बे हैं जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं। खास बात है कि ये जगहें रिटायरमेंट के बाद कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे लोगों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आज हम आपको भारत की 10 ऐसी ही डेस्टिनेशन्स (Fun & Affordable Retirement Travel) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप रिटायरमेंट के बाद कम खर्च में घूम सकते हैं और पार्टनर या परिवार के लोगों के साथ यादगार पल बना सकते हैं।
1) केरल: प्रकृति की गोद में शांति
.jpg)
केरल का हरा-भरा वातावरण, बैकवाटर्स, आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और टेस्टी सी-फूड आपको एक नई लाइफ का एहसास कराएगा। यहां आप हाउसबोट में सैर कर सकते हैं, योगा और मेडिटेशन कर सकते हैं और स्थानीय संस्कृति का लुत्फ उठा सकते हैं। केरल में कई ऐसे बजट-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स हैं जहां आप आराम से रह सकते हैं।
2) गोवा: समुद्र किनारे की मस्ती
.jpg)
गोवा भारत का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां आपको खूबसूरत समुद्र तट, वाटर गेम्स, लाइव म्यूजिक और टेस्टी फूड मिलेगा। गोवा में आप बजट होटल या गेस्ट हाउस में रह सकते हैं और स्थानीय बसों या टैक्सियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3) हिमाचल प्रदेश: पहाड़ों की रानी
.jpg)
हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी घाटियां, शांत मंदिर और बर्फ से ढके पहाड़ आपको प्रकृति के करीब लाएंगे। यहां आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे छोटे शहर और गांव हैं जहां आप कम बजट में रह सकते हैं।
4) कश्मीर: स्वर्ग का टुकड़ा
.jpg)
कश्मीर की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां की झीलें, बगीचे और हाउसबोट आपको एक शानदार एक्सपीरिएंस देंगे। कश्मीर में आप शिकारा की सैर कर सकते हैं, स्थानीय बाजारों में घूम सकते हैं और कश्मीरी व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला-मनाली से हटकर, इन Hidden Places पर बनाएं घूमने का प्लान; एडवेंचर में नहीं रहेगी कोई कमी
5) राजस्थान: राजसी ठाठ-बाट
.jpg)
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां के किले, महल, मंदिर और हवेलियां आपको राजसी अंदाज में जीने का अनुभव कराएंगे। राजस्थान में आप जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों में घूम सकते हैं।
6) उत्तराखंड: देवभूमि
.jpg)
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां की पवित्र नदियां, प्राचीन मंदिर और योग केंद्र आपको आध्यात्मिक शांति देंगे। उत्तराखंड में आप ऋषिकेश, हरिद्वार, बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थस्थलों में जा सकते हैं।
7) मेघालय: बादलों का घर
.jpg)
मेघालय की खूबसूरत घाटियां, जीवंत संस्कृति और स्वादिष्ट भोजन आपको एक अनोखा अनुभव देंगे। यहां आप लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने देख सकते हैं। मेघालय में आप शिलांग और चेरापूंजी जैसे शहरों में घूम सकते हैं।
8) ओडिशा: प्राचीन संस्कृति का केंद्र
.jpg)
ओडिशा का इतिहास और संस्कृति बेहद समृद्ध है। यहां के मंदिर, समुद्र तट और प्राकृतिक सौंदर्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। ओडिशा में आप कोणार्क मंदिर, पुरी और भुवनेश्वर जैसे शहरों में घूम सकते हैं।
9) तमिलनाडु: दक्षिण भारत का मोती
.jpg)
तमिलनाडु की संस्कृति, कला और वास्तुकला आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां के मंदिर, समुद्र तट और हिल स्टेशन आपको एक अद्भुत अनुभव देंगे। तमिलनाडु में आप मदुरै, चेन्नई, कुंभकोणम और ऊटी जैसे शहरों में घूम सकते हैं।
10) उत्तर प्रदेश का वाराणसी
.jpg)
वाराणसी, उत्तर प्रदेश का एक पवित्र शहर है। यहां गंगा आरती, मंदिर दर्शन और घाटों पर बिताया गया समय आपको आध्यात्मिक शांति देगा। इसके साथ ही, यहां आपको कई स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- दिसंबर-जनवरी में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो करें इन 5 जबरदस्त डेस्टिनेशन की सैर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।