Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के 5 बाजार जहां मिलेंगे सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स, गीजर और हीटर सिर्फ इतने में खरीद लाएंगे आप

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:21 PM (IST)

    आज हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 बाजारों (Delhi Cheapest Electronics Market) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सिर्फ गीजर या हीटर ही नहीं बल्कि और भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    सस्ते में खरीदना है इलेक्ट्रॉनिक्स, तो बेस्ट हैं Delhi की 5 मार्केट (Image Source: Meta AI)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Cheapest Electronics Market: इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉपिंग के लिए दिल्ली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। जी हां, यहां आपको कई ऐसे बाजार मिल जाते हैं जहां से बहुत सस्ते दामों पर आप गीजर और हीटर जैसी कई चीजें खरीद सकते हैं। इन मार्केट्स में आपको रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली लगभग हर चीज मिल जाएगी। ऐसे में, अगर आप भी बजट में रहते हुए कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए दिल्ली के 5 बाजारों (Top 5 Markets For Electronics In Delhi) का रुख कर सकते हैं। इन बाजारों में आपको न सिर्फ चीजों के रेट काफी मक मिलेंगे बल्कि इसके ढेर सारे ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के 5 बाजार

    1) गफ्फार मार्केट

    करोल बाग के पास स्थित गफ्फार मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट है। यहां आपको हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेगा, जिसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरे, और घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी शामिल हैं। अगर आप गीजर और हीटर की तलाश में हैं तो यहां आपको ढेर सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। यहां आपको फैन हीटर 350 रुपये के आसपास और ब्लोअर 650 रुपये में मिल जाएंगे।

    2) कोटला मुबारकपुर गांव मार्केट

    साउथ एक्सटेंशन के पीछे स्थित कोटला मुबारकपुर गांव मार्केट 60 साल से भी ज्यादा पुरानी है। यह मार्केट भागीरथी पैलेस मार्केट के बाद दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट है। यहां आपको हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेगा, जिसमें गीजर और हीटर भी शामिल हैं। यहां आपको थोड़ी बहुत मोलभाव करने पर अच्छे दाम मिल सकते हैं। 1000 रुपये के अंदर भी आप यहां कई जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक, दिल्ली के इन 5 बाजारों में 500 रुपये से शुरू हो जाती है Winter Shopping

    3) लाजपत नगर

    लाजपत नगर दिल्ली एक फेमस मार्केट है, जहां आपको कपड़े, जूते, और अन्य सामान के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी मिल जाएगा। यहां आपको गीजर और हीटर के कई ऑप्शन्स मिलेंगे। यहां के दुकानदार थोड़ा मोलभाव करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए ध्यान रहे कि सामान खरीदने से पहले उसके रेट कुछ दुकानों से कन्फर्म कर लें और इसके बाद भी अपनी कीमत दुकानदार को बताएं। यहां भी इलेक्ट्रॉनिक्स शॉपिंग के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    4) भागीरथ पैलेस

    दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे सस्ता और मशहूर बाजार है पुरानी दिल्ली का भागीरथ पैलेस! यहां आपको हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान थोक में मिल जाएंगे और वो भी बेहतरीन क्वालिटी के। इस मार्केट की खास बात है कि यहां दूर-दूर से लोग थोक में सामान खरीदने आते हैं। अगर आप ठंड से बचने के लिए हीटर या गीजर ढूंढ रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। सबसे अच्छी बात, मार्केट चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास है, इसलिए यहां पहुंचना बहुत आसान है।

    5) नेहरू प्लेस

    नेहरू प्लेस दिल्ली का एक व्यस्त और आधुनिक मार्केट है, जो ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के लिए जाना जाता है। यहां आपको गीजर और हीटर के नवीनतम मॉडल, साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, यहां के दाम थोड़े ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि यह फेमस और बड़ी मार्केट है और यहां कई ब्रांडेड शोरूम भी मौजूद हैं। अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप यहां भी विजिट कर सकते हैं।

    खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

    • मोलभाव: इन बाजारों में मोलभाव करना आम बात है। इसलिए, किसी भी सामान को खरीदने से पहले थोड़ा मोलभाव जरूर करें।
    • वारंटी: किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी वारंटी जरूर चेक कर लें।
    • क्वालिटी: सस्ते दामों में मिलने वाले सामान की क्वालिटी हमेशा अच्छी नहीं होती है। इसलिए, सामान खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी जरूर चेक कर लें।
    • तुलना: अलग-अलग दुकानों से दामों की तुलना करें ताकि आपको सबसे अच्छा ऑफर मिल सके।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इन बाजारों में सस्ते मिलते हैं आपके जरूरत के सामान, जानिए इन मार्केट के बारे में