World Wildlife Day 2025: नजदीक से बाघ देखने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, बड़ा ही रोमांचक होता है यह अनुभव
बाघों को देखना एक बेहद रोमांचक अनुभव है। इन्हें देखने का सपना आप भारत के कुछ नेशनल पार्क्स (Tiger Reserves India) के जरिए पूरा कर सकते हैं। आइए इस वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे (World Wildlife Day 2025) पर जानते हैं भारत में टाइगर सफारी (Tiger Safari In India) के लिए कुछ टाइगर रिजर्व्स जहां जाना आपके लिए काफी मजेदार साबित हो सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tiger Safari In India: हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है। विलुप्त हो रहे जीवों के संरक्षण और इनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है (World Wildlife Day 2025 Significance)।
भारत, जो अपनी समृद्ध वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर है, रॉयल बंगाल टाइगर्स का घर भी है। यह शानदार जानवर न केवल भारत का राष्ट्रीय पशु है, बल्कि देश के जंगलों की शान भी है।
टाइगर को उसके प्राकृतिक आवास में देखने का अनुभव बेहद रोमांचक और अनोखा होता है। इसलिए कई लोग अपने जीवन में एक बार तो टाइगर स्पॉटिंग (Best Places For Tiger Spotting) का अनुभव जरूर करना चाहते हैं। भारत में कई नेशनल पार्क्स और टाइगर रिजर्व हैं, जहां आप इन बाघों को देख सकते हैं। यहां हम भारत में टाइगर देखने के लिए 5 बेस्ट जगहों (Best Places For Tiger Safari) के बारे में बता रहे हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के सबसे मशहूर टाइगर रिजर्व में से एक है। यह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है और अपने ऐतिहासिक किले और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां टाइगर को देखने की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि यहां के टाइगर खुले में घूमते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। रणथंभौर में टाइगर के अलावा तेंदुए, हिरण और कई प्रकार के पक्षी भी देखे जा सकते हैं। यहां की सफारी आपको ऐसा अनुभव देगी, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
(Picture Courtesy: Instagram)
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं! खुद बाघों के शिकारी थे Jim Corbett, जिन पर रखा गया भारत के पहले टाइगर रिजर्व का नाम
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है और यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। यह पार्क अपने टाइगर और हाथियों के लिए मशहूर है। कॉर्बेट में टाइगर को देखने के लिए जीप सफारी और हाथी सफारी की सुविधा मिलती है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों की विविधता पर्यटकों को मोहित कर देती है। कॉर्बेट में रामगंगा नदी के किनारे टाइगर को देखने का अनुभव बेहद खास होता है।
(Picture Courtesy: Instagram)
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
बांधवगढ़ नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है और यह टाइगर देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। यहां टाइगर की आबादी काफी घनी है, जिसके कारण टाइगर को देखने की संभावना ज्यादा होती है। बांधवगढ़ का इतिहास भी काफी रोचक है, क्योंकि यह प्राचीन काल में रीवा राज्य का शिकारगाह हुआ करता था। यहां के घने जंगल और पहाड़ियां टाइगर को देखने के लिए एक बेहतरीन वातावरण बनाते हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में फैला हुआ है। यह पार्क अपने सुंदर लैंडस्केप और वन्यजीवों के लिए मशहूर है। कान्हा को "जंगल बुक" के लेखक रुडयार्ड किपलिंग की प्रेरणा माना जाता है। यहां टाइगर के अलावा बारहसिंगा, तेंदुए और जंगली कुत्ते भी देखे जा सकते हैं। कान्हा की सफारी एक रोमांचक अनुभव है, जो प्रकृति प्रेमियों को खूब लुभाती है।
(Picture Courtesy: Instagram)
सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल
सुंदरबन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल में स्थित है और यह दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है। यह पार्क अपने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर है, जो यहां के मैंग्रोव जंगलों में रहते हैं। सुंदरबन में टाइगर को देखने के लिए नाव की सफारी की जाती है, जो एक अलग ही अनुभव देती है। यहां के जंगलों में टाइगर के अलावा मगरमच्छ, डॉल्फिन और कई तरह के पक्षी भी देखे जा सकते हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)
यह भी पढ़ें: पहाड़ों से भी ज्यादा Pench Tiger Reserve में मिलेगा ट्रैकिंग का मजा, खूबसूरती ऐसी जो बना देगी दीवाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।