पहाड़ों से भी ज्यादा Pench Tiger Reserve में मिलेगा ट्रैकिंग का मजा, खूबसूरती ऐसी जो बना देगी दीवाना
Pench Tiger Reserve Travel Guide ठंड के दिनों में मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में ट्रैकिंग का अनुभव आपको जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और जीवों के अद्भुत संसार से रूबरू करवा सकता है। अगर आप भी एडवेंचर लवर्स हैं और प्रकृति के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं तो इस सर्दी यहां पहुंच जाइए। आपको यहां पर पहाड़ों से ज्यादा आनंद मिलेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही लोग ट्रैकिंग का प्लान करना शुरू कर देते हैं। दरअसल सर्दियों का मौसम वन्य जीवन प्रेमियों और एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत ही खास होता है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां ट्रैकिंग का अनुभव आपको दीवाना बना सकता है। ज्यादातर लोग पहाड़ों पर ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन भारत में कुछ नेशनल पार्क ऐसे भी हैं जो पहाड़ों से दोगुना मजा देते हैं। आज हम मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क के Tiger Reserve (Trekking Destination in Madhya Pradesh) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको ट्रैकिंग का बेहतरीन अनुभव मिल सकता है।
पेंच नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। यह पार्क अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। खास बात यह है कि यही वो जगह है, जिसने रुडयार्ड किपलिंग को 'जंगल बुक' लिखने की प्रेरणा दी थी। इस पार्क में हरे-भरे जंगल, घाटियां और जलाशय हैं, जो इसे ट्रैकिंग और वाइल्डलाइफ सफारी के लिए एक बेहतरीन स्थल बनाते हैं।
Picture Credit- Facebook/Madhya Pradesh Tourism
ताजगी से भर जाएंगे आप
अगर पेंच टाइगर रिजर्व के बफर परिक्षेत्र में ट्रैकिंग की बात करें ताे ये पूरी तरह से रोमांच से भरा होता है। यहां आपको लंगूरों की आवाज, बाघों के पदचिन्ह, रोशनी में चमकते जटिल मकड़ी के जाले आपको देखने को मिलेंगे। बावनथड़ी नदी के किनारे नंगे पैर चलना, ठंडे पानी को महसूस करना और उसके शांत प्रवाह को सुनना, आपमें नई ताजगी भर देता है। जंगल से घिरे नदी के किनारे दोस्तों के साथ भोजन करना आपको अलग ही दुनिया में ले जाता है।
यह भी पढ़ें: Honeymoon के लिए फेमस हैं भारत की ये 5 जगहें, एक-दूजे के बेहद करीब आ जाएंगे NewlyWed Couples
Picture Credit- Facebook/Madhya Pradesh Tourism
करीब से महासूस कर सकेंगे जंगल की सुंदरता
आप यहां सकटा कैंप में ठहर सकते हैं। जहां आप शांत वातावरण में खुद को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। अगर आपको यहां सबसे रोमांचक पल बिताना है तो झंडी मट्टा की पैदल यात्रा खास है। आप यहां जंगल की सुंदरता को करीब से महसूस कर सकते हैं। यह ट्रेक आपको जंगल का ऐसा अनुभव करने का मौका देता है जैसा पहले कभी नहीं मिला हाेगा। अगर आप एक ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जो आपकाे ट्रैकिंग का अलग अनुभव दे तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।
Picture Credit- Facebook/Madhya Pradesh Tourism
ट्रैकिंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें
- जंगलों में ट्रैकिंग के दौरान गाइड कर लें। जंगल के नियमों का पालन करें। जानवरों से उचित दूरी बनाए रखना भी जरूरी है।
- ट्रैकिंग के लिए सही समय का चयन करें। ट्रैकिंग के लिए सुबह और शाम का समय सबसे ठीक माना जाता है। क्योंकि इस समय जंगल का माहौल ठंडा रहता है और जानवरों की गतिविधियां भी ज्यादा होती हैं।
Picture Credit- Facebook/Madhya Pradesh Tourism
पेंच नेशनल पार्क तक कैसे पहुंचें?
अगर आप पेंच टाइगर रिजर्व (Pench National Park Travel Guide) के बफर परिक्षेत्र में ट्रैकिंग का प्लान कर रहे हैं तो यहां पहुंचने के लिए आप नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा कर सकते हैं। जो पार्क से करीब 85 किलोमीटर दूर है। नागपुर से आप टैक्सी या बस से पार्क तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेन या सड़क मार्ग से भी यहा पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।