Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवेंचर के हैं शौकीन, तो मई-जून में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट हैं हिमाचल प्रदेश के Offbeat Treks

    हिमाचल प्रदेश एक शांत और खूबसूरत जगह। ये जगह ऐसी ही कि यहां हर तरह के ट्रैवलर्स आकर एन्जॉय कर सकते हैं। एडवेंचर पसंद हैं या नेचर लवर मौज- मस्ती का प्लान है या फिर पार्टनर के साथ सुकून से वक्त बिताने का। हिमाचल में हर तरह के डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। ट्रेकिंग करनी हैं तो इन जगहों का बना सकते हैं प्लान।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 16 May 2024 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग के बेहतरीन ठिकाने (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं और ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप सुकून से इस एडवेंचर को एन्जॉय कर सकें, तो निकल जाएं हिमाचल की ओर। त्रिउंड, पार्वती वैली, बीस कुंड, हम्पटा पास, खीरगंगा ये सारे ऐसे ट्रेक्स हैं, जहां आपको खचाखच भीड़ देखने को मिल सकती है, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे, जहां की ट्रेकिंग आपको सालों तक रहेगी याद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलसू पास ट्रेक

    जलसू पास चंबा और कांगड़ा को जोड़ता है। इस ट्रेकिंग के दौरान आपको शानदार नजारे देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां की ट्रेकिंग इतनी आसान नहीं है। ट्रेक की शुरुआत चंबा और कांगड़ा दोनों जगहों से होती है। यह ट्रेक चंबा से शुरू होता है और पालमपुर के पास उत्तराला में खत्म होता है।

    चोबिया पास ट्रेक

    चोबिया पास ट्रेक हिमाचल प्रदेश के पीर पंजाल रेंज में दूसरा सबसे ऊंचा पास है, जो लाहौल और स्पीति तक फैला हुआ है। इस ट्रेकिंग को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है। ट्रेकिंग का रास्ता सुंदर घाटियों, नदियों से होकर गुजरता है। जो इस एडवेंचर को और मजेदार बनाते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- Offbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है घुमक्कड़ी का हर एक ऑप्शन मौजूद

    मियार घाटी ट्रेक

    लाहौल-स्पीति जिले के बसी ये घाटी बेहद खूबसूरत है। यहां से हिमाचल और लद्दाख दोनों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। लोकल लोगों के बीच ये घाटी वैली ऑफ फ्लॉवर्स के नाम से जानी जाती है। बेहद खूबसूरत होने के बाद भी यह घाटी अभी लोगों की नजरों से दूर है। मियार घाटी की ट्रेकिंग में कम से कम 5 दिन लगते हैं। इस ट्रेकिंग की शुरुआत यहां के आखिरी गांव खंजर से शुरू होता है। ट्रेकिंग के दौरान ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिनका एक्सपीरियंस कभी न भूलने वाला होता है। इस ट्रेक को आप सोलो भी कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको एडवेंचर के साथ यहां से जुड़ी मजेदार कहानियां जाननी हैं, तो गाइड के साथ जाएं।

    ये भी पढ़ेंः- Short Trip के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है चंबा, बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कर सकते हैं फुल एन्जॉय