Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की इन जगहों पर आकर करें प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 11:06 AM (IST)

    अगर आप नेचर लवर हैं और ऐसी किसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां प्रकृति द्वारा प्रदान की गई चीज़ों को करीब से निहार सकें और उसे एन्जॉय कर सकें साथ ही वो जगह भीड़-भाड़ से भी दूर हो तो ऐसे ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ शानदार और ऑफबीट जगहों के बारे में।

    Hero Image
    ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का हर एक राज्य अपने में खास है। बस जरूरत है तो इसकी खासियत को एक्सप्लोर करने की। वैसे घूमने-फिरने के शौकीन भी कई तरह के होते हैं। मतलब किसी को एडवेंचर पसंद होता है, तो कोई खाने-पीने का शौकीन, किसी को उस जगह के इतिहास के बारे में जानने में रुचि होती है, तो कोई नेचर लवर, लेकिन आपको बता दें कि भारत में हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। अगर आप भी ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहां अपनी छुट्टियों को शांति से बिताने के साथ रिफ्रेश होकर लौटें, तो इसके लिए कौन सी जगहें रहेंगी बेस्ट, आइए जान लेते हैं इसके बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमारकोम (केरल)

    वैसे तो केरल की ज्यादातर जगहें खूबसूरत हैं। आप यहां किसी भी जगह प्लान करके अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं, लेकिन अगर आपने अभी तक यहां किसी भी जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो कुमारकोम से कर सकते हैं इसकी शुरुआत। जहां बिखरी है बेशुमार खूबसूरती। हाउसबोट में बैठकर बैकवॉटर्स में घूमने का मजा ही अलग हैं। मसाज, लोकल फूड्स, घने जगलों की सैर मतलब यहां एक साथ कई चीज़ों का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। 

    किन्नौर (हिमाचल प्रदेश)

    हिमाचल घूमने वाली जगहों में सबसे पहला नाम शिमला, मनाली का ही आता है, नो डाउट ये जगहें खूबसूरत हैं, लेकिन यहां साल के ज्यादातर महीने टूरिस्ट की भीड़ रहती है जिस वजह से कई बार आप उस तरह का एन्जॉयमेंट नहीं कर पाते, जैसा सोचकर जाते हैं, तो क्यों न इस बार हिमाचल की ऐसी जगह का प्लान बनाएं, जो शोर और भीड़ से एकदम दूर हैं और खूबसूरती से भरपूर। इस जगह का नाम से किन्नौर। सर्दियों के मौसम में यहां आकर आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं। यहां से हिंदुस्तान-तिब्बत की ऊंचे पहाड़ों के सुंदर नजारे भी दिखाई देते हैं। यहां आकर आप स्पीति वैली भी निकल सकते हैं, जहां आकर एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास होता है। 

    पहलगाम (कश्मीर)

    एक और जगह जिसे आप सुकून भरे डेस्टिनेशन वाली लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, वो है पहलगाम। ये जगह भी ऐसी है कि यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप विदेश की किसी जगह में घूम रहे हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और कल-कल बहती नदियां मानो पेंटर द्वारा बनाई पेंटिंग लगती हैं। सर्दियों में तो यहां का नजारा ही अलग होता है।

    ये भी पढ़ेंः- दिसंबर में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है कुर्सेओंग, इन जगहों की सैर न करें मिस

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    Pic credit- freepik