Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार मोहनलाल के Ooty वेकेशन होम में अब आप भी कर सकते हैं स्टे! यहां जानें कैसे कर सकते हैं बुकिंग

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल का वेकेशन होम (Mohanlal Vacation Home) अब आम जनता के लिए भी खुल गया है। ऊटी में स्थित यह वेकेशन होम, स्टेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आप मोहनलाल के सिनेमा और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों को काफी करीब से देखने का मौका मिल सकता है। आइए जानें यहां रुकने के लिए कैसे बुकिंग कर सकते हैं।

    Hero Image

    बेहद शानदार है सुपरस्टार मोहनलाल का वेकेशन होम (Picture Courtesy:luxunlock.com/hideaway)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सिलेब्रिटीज की जिंदगी देखने में कितनी हसीन लगती है? इन्हें देखकर मन में लगभग हर किसी के यह ख्याल आता है कि काश इनकी तरह वे भी अपनी जिंदगी बिता सकते। आपके मन में भी किसी न किसी सिलेब्रिटी को देखकर यह ख्वाहिश जरूर जगी होगी। ऐसे में कैसा हो, अगर हम कहें कि आप अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं। जी हां, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल का पर्सनल वेकेशन होम ‘हाइडअवे’ (Mohanlal Vacation Home) में आपको बिल्कुल सिलेब्रिटी जैसी फीलिंग आएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मोहनलाल का यह वेकेशन हाउस ऊटी (Ooty) में है, जो अपनी खूबसूरती, सुहाने मौसन और शांत वातावरण के लिए टूरिस्ट्स को काफी पसंद आता है। अगर आप भी इस सुंदर हिलस्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां रुकने के लिए हाइडअवे एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऊटी के लवडेल इलाके में स्थित यह प्रॉपर्टी न केवल शानदार सुविधाओं से लैस है, बल्कि यहां ठहरकर (Hideaway Ooty Booking) आप मोहनलाल की पर्सनल लाइफ को भी करीब से देख सकते हैं। 

    कैसे कर सकते हैं बुकिंग? 

    ‘हाइडअवे’ को एक दशक से भी पहले मोहनलाल ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बनवाया था। उस समय उनके बच्चे ऊटी में पढ़ाई कर रहे थे। यह घर उनके लिए एक शांत रिट्रीट जैसा था, जहां वे वीकेंड पर एक साथ आकर आराम कर सकते थे। आज यह प्रॉपर्टी Luxunlock वेबसाइट के माध्यम से बुक की जा सकती है, जिससे आम लोग भी इस लक्जरी होम में ठहर सकते हैं। 

    आपको बता दें कि इस वेकेशन होम में रुकने के लिए कीमत 37,000 से 57,000 रुपए तक जा सकती है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस समय वहां रुकने जा रहे हैं। साथ ही, आप यहां अपने पेट्स को लेकर भी नहीं आ सकते। 

    Hideaway' की खासियत क्या है? 

    यह तीन बेडरूम वाला घर 6-9 लोगों के लिए परफेक्ट है। यहां की हर चीज में मोहनलाल के सिनेमाई सफर और केरल की संस्कृति की झलक मिलती है। 

    खूबसूरत गार्डन  

    ‘हाइडअवे’ का गार्डन साल भर फूलों से भरा रहता है। इंग्लिश-स्टाइल आइवी आर्चवे के नीचे से गुजरते हुए आप बुलबुल, व्हाइट-आई और सनबर्ड जैसी चिड़ियों की मधुर आवाज सुन सकते हैं। 

    Hideaway Home (4)

    (Picture Courtesy:luxunlock.com/hideaway)

    फैमिली रूम  

    इस कमरे में एक आरामदायक फायरप्लेस है, जहां परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर गपशप करने या बोर्ड गेम्स खेलने का मजा लिया जा सकता है। इस कमरे की दीवारें मोहनलाल के फिल्मी करियर से जुडडे कैरिकेचर तस्वीरों से सजी हैं।  

    गन हाउस 

    यह अनोखा स्पेस मोहनलाल की फिल्मों ‘मरक्कार’ और ‘बैरोज’ में इस्तेमाल हुए रेप्लिका हथियारों से सजा हुआ है। यहां एक बार भी है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकते हैं।  

    Hideaway Home (1)

    (Picture Courtesy:luxunlock.com/hideaway)

    डाइनिंग रूम  

    यहां आप मोहनलाल के पर्सनल शेफ (जो 25 साल से उनके साथ है) की बनाई डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। 

    Hideaway Home (2)

    (Picture Courtesy:luxunlock.com/hideaway)

    बेडरूम और अन्य सुविधाएं  

    इस प्रॉपर्टी में तीन सुंदर बेडरूम, एक लिविंग रूम और एक टीवी रूम भी है, जहां आप आराम से समय बिता सकते हैं।  

    Hideaway Home (3)

    (Picture Courtesy:luxunlock.com/hideaway)

    यहां पहुंचने में कितना समय लगेगा? 

    ऊटी से होमअवे आने में मात्र 15 मिनट का समय लगता है, लेकिन अगर आप आस-पास की और किसी जगह से आ रहे हैं, तो- 

    • कूनूर- 40 मिनट  
    • कोटागिरी- 50 मिनट  
    • मुदुमलाई टाइगर रिजर्व- 2 घंटे  
    • कोयंबटूर- 2.5 घंटे  
    • मैसूर- 3.5 घंटे  
    • बैंगलोर- 7-8 घंटे  
    • चेन्नई- 8-9 घंटे  
    • मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन- 2 घंटे  
    • कोयंबटूर एयरपोर्ट- 3 घंटे