Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40% इंडियन ट्रैवलर्स होटल से उठा लाते हैं शैंपू-साबुन, सर्वे में सामने आईं सफर से जुड़ी अतरंगी आदतें

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:18 PM (IST)

    ट्रैवल करते वक्त आप भी होटल में तो जरूर रुके होंगे। इस दौरान आप भी कुछ न कुछ तो जरूर भूले होंगे। लेकिन चिंता मत करिए आप अकेले नहीं है। एक सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि लोग ट्रैवल करते वक्त क्या-क्या चीजें भूल जाते हैं और उनका एक्सपीरिएंस कैसा रहता है।

    Hero Image
    होटल स्टे के दौरान सबसे ज्यादा लोग भूल जाते हैं अपना चार्जर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीडे का सबसे मजेदार हिस्सा सफर के दौरान होने वाले अजीबोगरीब पल होते हैं (Indian Traveller Experience)। ट्रैवल करते समय ऐसा बहुत कुछ होता है, जिनपर हमें कभी तो बहुत गुस्सा आता है, तो कभी-कभी बहुत हंसी भी आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस पर भी अगर इंडियन टैवलर्स की बात करें, तब तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि ट्रैवल के दौरान कुछ फनी न हो। इंडियन ट्रैवलर्स के ट्रिप का अनुभव जानने के लिए हाल ही में एक सर्वे (Indian Travel Survey) किया गया, जिसमें ऐसी बातें पता चली हैं, जिनके बारे में जानकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। आइए जानें।

    ये चीजें भूल जाते हैं पैक करना

    इस सर्वे के मुताबिक, 37% यात्री फोन चार्जर या एडैप्टर साथ ले जाना भूलते हैं। उसके बाद नंबर आता है टूथब्रश/टूथपेस्ट का, फिर दवाइयों और इयरफोन्स का। कुछ लोग तो छाता, धूप के चश्मे और यहां तक कि जरूरी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी घर पर भूल जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- मानसून में पहाड़ों पर जाने से लग रहा है डर? इन 4 लोकेशन्स पर घूमने का बनाएं प्लान

    होटल में भूल जाते हैं ये अजीब चीजें!

    42% भारतीय यात्री कपड़े, जैसे- मोजे, शर्ट होटल में भूल आते हैं। इसके अलावा, 37% लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान, 36% टॉयलेट्रीज, 30% चश्मा और 22% ज्वैलरी भी पीछे छूट जाते हैं। 17% लोग तो पासपोर्ट, 15% लोग हेयर एक्सटेंशन, 13% लोग teeth aligners और यहां तक कि अपने 12% लोग अपने पेट्स भी भूल जाते हैं!

    होटल से ये चीजें याद की तरह ले जाते हैं लोग!

    भारतीय यात्रियों को होटल की चीजें ले जाने का शौक होता है। 44% लोगों ने यह माना कि वह होटल से शैंपू, लोशन जैसी टॉयलेट्री किट ले जाते हैं, जबकि 41% लोग कॉफी या टी बैग्स साथ ले जाते हैं। इनमें से 25% लोग स्लिपर्स और 28% अखबार भी पैक कर लेते हैं।

    नमकीन-बिस्किट हैं सबसे बड़ा सहारा

    भारतीय यात्रियों के लिए सफर में स्नैक्स सबसे जरूरी होते हैं। 54% लोग नमकीन, खाखरा या बिस्किट ले जाते हैं, जबकि 41% ड्राई फ्रूट्स और नट्स पैक करते हैं। 39% लोग चॉकलेट या कैंडी साथ ले जाते हैं, और 37% लोग घर का बना पराठा, थेपला या पुड़ी जैसा खाना साथ लेकर चलते हैं।

    छुट्टी खराब कर देती हैं ये गलतियां

    भारतीय यात्रियों की ट्रिप खराब करने वाली सबसे बड़ी वजहें हैं- ट्रांसपोर्ट से जुड़ी दिक्कतों, मौसम का खराब होना, सही खाने की तलाश, टाइट शेड्यूल के कारण आराम न कर पाना और होटल में शोर करने वाले पड़ोसी।

    गलती से किसी और के कमरे में घुस जाना!

    इस सर्वे में हैरान करने वाली एक और बात चली है। 52% भारतीय यात्री लोकल लैंग्वेज में गलत बात बोलकर मजाक का पात्र बन जाते हैं, तो वहीं 42% लोग कभी न कभी गलती से किसी और के होटल रूम में घुस जाते हैं। वहीं, 25% लोगों ने गलत तारीख पर एयरपोर्ट पहुंचने की गलती भी स्वीकार की।

    यादगार के लिए क्या खरीदते हैं?

    64% भारतीय यात्री स्थानीय कपड़े, 58% स्थानीय खाने की चीजें और 50% लोग फ्रिज मैग्नेट, मग, कीचेन जैसी चीजें खरीदकर लाते हैं।

    यह भी पढ़ें- मानसून ट्रिप पर जा रहे हैं? इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान, तो सफर होगा शानदार