Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून ट्रिप पर जा रहे हैं? इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान, तो सफर होगा शानदार

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:23 AM (IST)

    बारिश की बूंदें हरी-भरी वादियां और मनमोहक मौसम- कुल मिलाकर मानसून में घूमने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी इस सुहाने मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपकी ट्रिप यादगार और टेंशन-फ्री बन सके। आइए जानते हैं 5 ऐसी बातें जो आपकी मानसून ट्रिप को शानदार बना देंगी।

    Hero Image
    कहीं खराब न हो जाए मानसून ट्रिप? सफर पर निकलने से पहले जानें 5 जरूरी बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोचिए... खिड़की से टकराती बारिश की बूंदें, मिट्टी की सोंधी खुशबू, और चारों ओर पसरी हरियाली! मानसून में घूमने का एहसास किसी सपने से कम नहीं होता। ये वो मौसम है जब प्रकृति अपनी पूरी खूबसूरती बिखेर देती है और हर ट्रिप एक यादगार कहानी बन जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस खूबसूरत मौसम में कहीं दूर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, आपकी इस ट्रिप को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं 5 ऐसी बातें (Monsoon Travel Tips), जो आपकी मानसून ट्रिप को न सिर्फ सुरक्षित बल्कि बेमिसाल बना देंगी।

    वाटरप्रूफ सामान है सबसे जरूरी

    मानसून में सबसे पहले और सबसे जरूरी चीज है आपका सामान। अपने कपड़े, गैजेट्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बैग या कवर का इस्तेमाल करें। बारिश कभी भी आ सकती है, इसलिए पहले से तैयारी करके रखना समझदारी है। वाटरप्रूफ जैकेट, छाता और जूते भी अपने साथ जरूर रखें।

    आरामदायक कपड़े चुनें

    बारिश में गीले होने का डर रहता है, इसलिए ऐसे कपड़े चुनें जो जल्दी सूख जाएं और आरामदायक हों। कॉटन के बजाय सिंथेटिक या मिक्स फैब्रिक के कपड़े बेहतर ऑप्शन है। बहुत भारी या मोटे कपड़े ले जाने से बचें, क्योंकि वे सूखने में ज्यादा समय लेते हैं। एक-दो जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़े जरूर रखें।

    यह भी पढ़ें- मानसून में पहाड़ों पर जाने से लग रहा है डर? इन 4 लोकेशन्स पर घूमने का बनाएं प्लान

    मच्छरों से बचाव है बेहद जरूरी

    मानसून में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं। अपनी ट्रिप पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे जरूर रखें। रात में सोते समय मच्छरदानी का यूज करें, अगर उपलब्ध हो। लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनना भी मच्छरों से बचाव में मददगार हो सकता है।

    खान-पान में बरतें सावधानी

    बारिश के मौसम में पेट से जुड़ी परेशानियां आम होती हैं। इसलिए, बाहर का खाना खाते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। स्ट्रीट फूड से बचें और सिर्फ साफ-सुथरी जगहों पर ही खाएं-पिएं। उबला हुआ या फिल्टर्ड पानी ही पिएं। अपने साथ कुछ सामान्य दवाएं जैसे पेट दर्द, बुखार, और उल्टी की दवाइयां जरूर रखें।

    मौसम की जानकारी और बैकअप प्लान

    ट्रिप पर निकलने से पहले अपनी डेस्टिनेशन के मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें। अचानक भारी बारिश या बाढ़ की स्थिति में आपके पास एक बैकअप प्लान होना चाहिए। कुछ एक्स्ट्रा दिन रुकने या रास्ता खराब होने पर बैकअप प्लान भी पहले से सोचकर चलें। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा रहता है, इसलिए स्थानीय अधिकारियों से जानकारी लेते रहें।

    यह भी पढ़ें- लेना चाहते हैं बरसात का पूरा आनंद, तो मुन्नार की इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर