Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियां हैं Kashmir घूमने का बेस्ट सीजन, यहां आकर इन खूबसूरत जगहों को देखने का मौका न करें मिस

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:43 AM (IST)

    गर्मियों में घूमने के लिए ढूंढ़ रहे हैं कोई ठंडी और खूबसूरत जगह तो कश्मीर है बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन क्योंकि गर्मियों के दौरान कश्मीर की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। यहां आकर आप नेचुरल ब्यूटी देखने के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज को भी कर सकते हैं एन्जॉय। गुलमर्ग पहलगाम बेताब वैली जैसी जगहों को घूमना बिल्कुल मिस न करें।

    Hero Image
    कश्मीर में घूमने वाली खूबसूरत जगह (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सुंदरता को शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं। इसे निहारने के लिए आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यह राज्य अपने नेचुरल ब्यूटी से लोगों को आकर्षित करता है। दूसरा यहां का खानपान भी कमाल का है। एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां उसके भी ढेरों ऑप्शन्स हैं। कश्मीर में चारों ओर खूबसूरत नजारों की भरमार है। गर्मियां यहां घूमने का बेस्ट सीजन माना जाता है, तो यहां आकर किन जगहों की सैर आपको बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए, जान लें इसके बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलमर्ग

    सर्दियों में गुलमर्ग आकर बर्फ पर कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। समर सीजन में गुलमर्ग की हरियाली मन मोह लेती है। दूर-दूर तक फैले चरागाह दिल छू लेते हैं। यहीं बीचों-बीच महारानी मंदिर स्थित है। इसी मंदिर के आसपास 'जय-जय शिव शंकर' गाने की शूटिंग हुई थी। गुलमर्ग में विश्व प्रसिद्ध गंडोला (केबल कार) राइड भी ले सकते हैं।

    श्रीनगर

    श्रीनगर आएं और डल झील में शिकारा नहीं किया, तो यहां की यात्रा अधूरी है। शिकारा करने के दौरान यहां आप कई तरह के सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। खूबसूरत श्रीनगर में ऐतिहासिक लाल चौक के कई सारे बाग और दूसरी जगहें भी हैं देखने लायक।

    पहलगाम

    'वैली ऑफ शेफर्ड' के नाम से मशहूर पहलगाम, श्रीनगर से सिर्फ 54 किलोमीटर ही दूर है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित इसे बेहद खूबसूरत वैली की ओर जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले पम्पोर इलाके में केसर के खेत और सेब के बगीचे का दीदार कर सकते हैं। यहां से आप बढ़िया क्वॉलिटी का केसर खरीद सकते हैं।

    आरू वैली

    पहलगाम से 12 किमी दूर स्थित यह स्थल पिक्चर परफेक्ट दृश्य प्रस्तुत करता है। सर्दियों में यहां स्कीइंग और हेली स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है।

    अशमुकाम दरगाह

    पहलगाम के करीब पहाड़ों पर स्थित यह वही दरगाह है, जहां बजरंगी भाईजान फिल्म की लोकप्रिय कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' की शूटिंग हुई थी।

    ये भी पढ़ेंः- सांकू आकर देखें लद्दाख का अलग ही नजारा, माइंड को रिफ्रेश कर देगी ये जगह

    बेताब वैली

    पहलगाम से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेताब वैली अपने शानदार हरे-भरे नजारों, घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ मन को मोहित कर देते हैं। यहां घुड़सवारी, ट्रेकिंग, कैम्पिंग सहित कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है। पहले इस वैली का नाम हागून था, लेकिन सुपरहिट फिल्म बेताब की शूटिंग के बाद से इसका नाम बेताब वैली पड़ गया।

    कब जाएं?

    कश्मीर पूरे साल ही घूमने लायक जगह है, क्योंकि हर मौसम में यहां का एक अलग नजारा देखने को मिलता है। हालांकि मानसून में जाना अवॉयड करें।

    क्या खरीदें?

    कश्मीर से केसर, लाल मिर्च, सेब से बने फूड आइटम्स जरूर खरीदें। इसके अलावा यहां कई तरह के खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की भी शॉपिंग कर सकते हैं। पश्मीना शॉल और कश्मीरी सिल्क साड़ियां खरीद सकते हैं।

    कैसे जाएं?

    दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट है, जिससे बस एक घंटे में आप यहां पहुंच जाएंगे।

    रेल, बस और निजी गाड़ी से भी यहां पहुंचा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः- गर्मियों में करना चाहते हैं Body & Mind को रिलैक्स, तो सैर-सपाटे के लिए बेस्ट है दार्जिलिंग का ऑप्शन