Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागालैंड नहीं! इस हिल स्टेशन में है Paatal Lok 2 में दिखाया गया Ruli Hotel, हैरान कर देगी सच्चाई

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:00 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्मों में नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को दिखाना कोई आम बात नहीं है। बता दें अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक 2 ने इस मामले में लोगों का दिल जीत लिया है। क्या आप ऐसा मानते हैं कि इस सीरीज (Paatal Lok 2) की शूटिंग सचमुच उन्हीं जगहों पर हुई है जिनके बारे में दिखाया गया है? अगर हां तो जवाब है नहीं!

    Hero Image
    नागालैंड में नहीं है पाताल लोक 2 का रूली होटल, जानें क्या है सच्चाई (Image Source: X)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दार्जिलिंग (Darjeeling) का मशहूर होटल द एल्गिन (The Elgin) इन दिनों काफी चर्चा में है। ये होटल एक वेब सिरीज में भी दिखाया गया है, जिसका नाम है Paatal Lok 2...

    इस सिरीज में जो नागालैंड की कहानी है, उसके कुछ सीन इस होटल में शूट किए गए हैं। कहानी में दिखाए गए होटल का नाम है रूली होटल (Ruli Hotel) और ये दार्जिलिंग का द एल्गिन होटल (Elgin Hotel) है। इसकी बनावट और एंशिएंट लुक इतना बेहतरीन है कि वेब सिरीज वालों को ये बिल्कुल सही जगह लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द एल्गिन होटल का शाही इतिहास

    द एल्गिन दार्जिलिंग में एक ऐतिहासिक होटल है। यह होटल इतना मशहूर है कि दार्जिलिंग आने वाला हर व्यक्ति इसके बारे में जानता है। एल्गिन होटल 100 सालों से भी ज्यादा समय से यहां पर है और यह दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है। एक समय था जब कूचबिहार के महाराजा गर्मियों में यहां आकर रहते थे।

    1887 में, कूचबिहार के महाराजा नृपेंद्र नारायण ने इसे गर्मी के मौसम में रहने के लिए बनवाया था। कई सालों तक, इस होटल के मालिक बदलते रहे। आखिरकार, 1965 में कुलदीप चंद ओबेरॉय ने इसे खरीद लिया। ओबेरॉय परिवार ने इस होटल की मरम्मत और रखरखाव का काम बहुत ध्यान से किया, जिससे इसकी पुरानी खूबसूरती और आकर्षण अभी भी बना हुआ है।

    इस होटल की दीवारों पर कुछ खास मेहमानों की तस्वीरें लगी हैं, जैसे सिक्किम के क्राउन प्रिंस, फ्रांस के लेखक डोमिनिक लापिएरे और ब्रिटेन के पत्रकार मार्क टली। एल्गिन होटल का ऐतिहासिक आकर्षण इसके पुराने बर्मी टीक फर्नीचर, 1800 के दशक की फायरप्लेस और मशहूर ब्रिटिश कलाकार विलियम डेनियल की बनाई लिथोग्राफ से और भी बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- फरवरी महीने में उत्तराखंड की ये 4 जगह घूमने के लिए हैं बेस्ट, भूल जाएंगे मसूरी और नैनीताल

    कालिम्पोंग: पहाड़ों का मनमोहक नजारा

    कालिम्पोंग शहर, जो सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच बसा हुआ है, चारों तरफ की हरी-भरी पहाड़ियों के मनमोहक नजारे दिखाता है। यहां एक मशहूर होटल है, स्टर्लिंग पार्क कालिम्पोंग, जो कभी दिनाजपुर के महाराजा की गर्मियों की जगह हुआ करता था। इस होटल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

    पाताल लोक 2 की शूटिंग का स्पॉट

    हाल ही में 'पाताल लोक 2' नाम की वेब सीरीज में दार्जिलिंग और कालिम्पोंग को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिसके लिए इस शो की काफी तारीफ हो रही है। इस शो को देखकर लगता है जैसे हम सचमुच पूर्वोत्तर भारत को अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं।

    हालांकि, पाताल लोक 2 की शूटिंग नागालैंड में नहीं हुई, बल्कि दार्जिलिंग और उसके आसपास की जगहों पर हुई है। कलिम्पोंग और लामाहट्टा जैसी जगहों को इसलिए चुना गया ताकि कहानी को असली जैसा दिखाया जा सके। ये जगहें कहानी के लिए बिल्कुल सही थीं और शो को एक खास और अच्छा माहौल देने में मदद की।

    यह भी पढ़ें- इस साल फॉरेन ट्रिप की बकेट लिस्ट में शामिल करें हेलसिंकी के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन