Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर Hill Station नहीं जाना? नोएडा से 150 Km की दूरी पर घूमने के लिए 5 जगहें हैं बेस्ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    अगर आप नोएडा में रहते हैं और हफ्तेभर की भागदौड़ के बाद मन करता है कहीं शांत सुकून भरे माहौल में समय बिताने का तो आपके पास पहाड़ों के अलावा भी शानदार ऑप्शन्स मौजूद हैं। जी हां खास बात तो यह है कि ये जगहें 150 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही हैं यानी न लंबा सफर और न थकान।

    Hero Image
    वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट हैं नोएडा के पास की ये 5 जगहें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वीकेंड आते ही नोएडा और आसपास के लोग अक्सर पहाड़ों की तरफ रुख कर लेते हैं, लेकिन बरसात या भारी भीड़ के चलते कई बार पहाड़ों का सफर मुश्किल हो जाता है।

    अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में फंसे हैं और थोड़ी शांति और सुकून पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है- नोएडा से ज्यादा दूर जाए बिना भी आप शानदार वीकेंड ट्रिप का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसी दिलचस्प जगहों के बारे में, जो 150 किलोमीटर की दूरी में ही बसी हैं और हर मूड के हिसाब से परफेक्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा और वृंदावन

    नोएडा से महज 100 किलोमीटर दूर मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के तौर पर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां के घाट, मंदिर और गलियां हर किसी को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देती हैं। वहीं, वृंदावन का जादू भी कम नहीं है, बांके बिहारी मंदिर और इस्कॉन मंदिर जैसे स्थल भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। अगर आप शांति और भक्ति से भरी वीकेंड ट्रिप चाहते हैं, तो मथुरा-वृंदावन से बेहतर जगह नहीं।

    भरतपुर बर्ड सेंचुरी

    अगर आपको पक्षियों की चहचहाहट और हरियाली का आनंद लेना पसंद है, तो भरतपुर बर्ड सेंचुरी जरूर जाएं। यह स्थल यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है और यहां हर साल सैकड़ों प्रवासी पक्षी आते हैं, जिनमें साइबेरियन क्रेन भी शामिल है। यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक नजारे वीकेंड को तरोताजा बना देते हैं।

    नीमराना

    नोएडा से लगभग 100 किलोमीटर दूर नीमराना का किला युवाओं और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी ख्वाब से कम नहीं है। 15वीं सदी का यह भव्य किला अब एक हेरिटेज होटल है, जहां आपको राजसी ठहराव के साथ-साथ जिप-लाइनिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा भी मिलता है।

    दमदमा झील

    हरियाणा में स्थित दमदमा झील वीकेंड पिकनिक के लिए शानदार विकल्प है। 3,000 एकड़ में फैली यह झील नौकायन, कायाकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए मशहूर है। यहां का शांत पानी और प्राकृतिक दृश्य पहाड़ों जैसी ही सुकूनभरी फीलिंग देते हैं, वो भी बिना लंबी यात्रा किए।

    आगरा

    नोएडा से करीब 150 किलोमीटर दूर आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले ताजमहल याद आता है, जो दुनिया के सात अजूबों में शामिल है, लेकिन आगरा सिर्फ ताजमहल तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां आप भव्य आगरा किला और इतिमाद-उद-दौला का मकबरा भी देख सकते हैं, और हां यहां के मशहूर मुगलई व्यंजनों का स्वाद लिए बिना ट्रिप अधूरी मानी जाती है।

    अगर आप सोचते हैं कि वीकेंड ट्रिप का मजा सिर्फ पहाड़ों में है, तो ये जगहें आपकी सोच बदल देंगी। नोएडा के पास मौजूद ये डेस्टिनेशन न सिर्फ आसान और किफायती ऑप्शन हैं, बल्कि हर मूड के लिए एकदम फिट हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत में इन 5 Railway Routes पर द‍िखता है स्वर्ग जैसा नजारा, एक बार जरूर करें इनका दीदार

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के नजदीक यह जगह है Budget में मौज-मस्ती के लिए बेस्ट, दो दिन में कर सकते हैं चप्पा-चप्पा एक्सप्लोर