Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR की 5 जगहों पर मिलेगा गरबा-डांडिया का असली मजा, इस नवरात्र बिल्कुल न करें मिस

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:18 PM (IST)

    नवरात्र के दिनों में जब बात गरबा और डांडिया की आती है तो दिल्ली-NCR का नजारा देखने लायक होता है। जी हां अगर आप भी देश की राजधानी में इस साल गरबा नाइट्स का असली एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई 5 जगहों (Garba-Dandiya Nights Delhi-NCR) को बिल्कुल मिस न करें।

    Hero Image
    Delhi-NCR में यहां होता है सबसे शानदार गरबा-डांडिया (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Navratri 2025: इस आर्टिकल में हम आपको Delhi-NCR की कुछ ऐसी चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इस साल की गरबा और डांडिया नाइट्स आपके लिए हमेशा यादगार रहेंगी। जी हां, इन जगहों पर आपको सिर्फ म्यूजिक और डांस ही नहीं, बल्कि गुजरात की संस्कृति और परंपरा का भी अनूठा अनुभव मिलेगा। आइए, बिना देर किए जान लीजिए दिल्ली-एनसीआर के वो 5 ठिकाने (Garba-Dandiya Nights) जहां इस नवरात्र गरबा का रंग सिर चढ़कर बोलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका गरबा नाइट, दिल्ली

    द्वारका, दिल्ली में गरबा लवर्स के लिए एक खास जगह है। यहां की गरबा नाइट्स न सिर्फ जोश और ऊर्जा से भरी होती हैं, बल्कि यहां का माहौल आपको सीधे गुजरात के गरबा का एहसास भी कराएगा। हर साल, नवरात्र में यहां भव्य डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग रंग-बिरंगे पारंपरिक लिबास में सजकर आते हैं।

    ढोल की थाप और पारंपरिक गुजराती गीतों की धुन पर जब सैंकड़ों लोग एक साथ गरबा करते हैं, तो वह नजारा देखने लायक होता है। अगर आप दिल्ली में ट्रेडिशनल गरबा का एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बिलकुल सही है।

    नोएडा स्टेडियम, नोएडा

    नोएडा में गरबा का सबसे बड़ा और शानदार आयोजन नोएडा स्टेडियम में होता है। यह जगह सिर्फ गरबा के लिए ही नहीं, बल्कि यहां की शानदार सजावट और भव्य आयोजन के लिए भी जानी जाती है। यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग आते हैं, जिससे पूरे स्टेडियम में एक उत्सव का माहौल बन जाता है।

    इस आयोजन में कई जाने-माने कलाकार और गायक भी शिरकत करते हैं, जो अपने गीतों से माहौल में और भी जान डाल देते हैं। यहां डांडिया के साथ-साथ कई तरह के खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए जाते हैं, जहां आप गरबा के बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

    किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम

    अगर आप गरबा के साथ-साथ एक शानदार अनुभव भी चाहते हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम आपके लिए बेहतरीन जगह है। यहां का भव्य और कलात्मक मंच, शानदार लाइट शो और कलात्मक सजावट आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।

    नवरात्र के दौरान यहां पर खास तौर पर गरबा नाइट्स का आयोजन होता है, जिसमें पेशेवर कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देते हैं। यहां की भव्यता और शानदार व्यवस्था इसे बाकी जगहों से अलग बनाती है। यह गरबा के साथ-साथ एक यादगार शाम बिताने का भी शानदार अवसर है।

    इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली

    जो लोग शोर-शराबे से दूर, एक शांत और क्लासिक माहौल में गरबा का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए इंडिया हैबिटेट सेंटर एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां का गरबा पारंपरिक गरबा से थोड़ा हटकर होता है। यहां पर सिर्फ गरबा ही नहीं, बल्कि पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।

    यह जगह उन लोगों के लिए है जो गरबा की पारंपरिक कला को और करीब से समझना चाहते हैं और इसे एक सांस्कृतिक अनुभव के तौर पर देखते हैं। यहां का माहौल आपको शांत और सुकून का एहसास दिलाएगा।

    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली

    दिल्ली के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक, जेएलएन स्टेडियम, नवरात्र के दौरान गरबा और डांडिया का एक और बड़ा केंद्र बन जाता है। यहां अक्सर बड़े स्तर के गरबा समारोह होते हैं, जिनमें बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार भी हिस्सा लेते हैं।

    अगर आप किसी ऐसे गरबा इवेंट में जाना चाहते हैं, जहां लाइव बैंड और सेलिब्रिटीज भी देखने को मिलें, तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है। यहां का क्राउड और उत्साह देखने लायक होता है, जो गरबा के जोश को और बढ़ा देता है।

    यह भी पढ़ें- Navratri 2025: दिल्ली के 5 बाजारों से करें नवरात्र की शॉपिंग, सस्ते में मिलेगा जरूरत का हर सामान

    यह भी पढ़ें- मिलावटी कुट्टू का आटा पहुंचा सकता है अस्पताल! नवरात्र से पहले करना सीख लें असली-नकली की पहचान